Wednesday, October 9, 2024
HomeTrending Nowएस एम जे एन पी जी कॉलेज में छात्रों ने दिखाये खेल...

एस एम जे एन पी जी कॉलेज में छात्रों ने दिखाये खेल प्रतियोगिता में जौहर

हरिद्वार 6 मई (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित हुई 400 मीटर दौड़ ;छात्रा वर्गद्ध प्रतियोगिता में बीण्एण् प्रथम की प्रियंका सेमवाल ने प्रथम स्थानए बीण्कामण् प्रथम सेम की प्राची बिष्ट ने द्वितीय तथा बीण्एण् षष्टम सेम की मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ ;छात्र वर्गद्ध प्रतियोगिता में बीण्एससीण् प्रथम सेम के जोनी कश्यप ने प्रथम स्थानए बीण्काॅमण् द्वितीय सेम के गणेश वर्मा ने द्वितीय तथा एमण्काॅमण् चतुर्थ सेम के मोहित कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए कालेज के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऊँची कूद ;छात्रा वर्गद्ध प्रतियोगिता में बीण्एण् प्रथम की प्रियंका सेमवाल ने प्रथम स्थानए बीण्काॅमण् प्रथम की तनीषा शर्मा ने द्वितीय तथा बीण्काॅमण् प्रथम की कुमकुम जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक ;छात्र वर्गद्ध प्रतियोगिता में बीण्एण् प्रथम के आशीष ने प्रथम स्थानए बीण्एण् प्रथम के आशीष भण्डारी ने द्वितीय तथा बीण्एससीण् प्रथम के राहुल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा तेजवीर सिंह तोमर तथा उनकी टीम के खेलकूद अधीक्षक डा सुषमा नयालए विनय थपलियालए खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार ष्रविष्ए राजेश मिश्राए अंकुर चौहानए मधुर अनेजाए उत्सव आनन्द के सक्रिय सहयोग के लिए साधुवाद दिया प्रतियोगिताओं को सफल कराने में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन डा सरस्वती पाठक डा संजय कुमार माहेश्वरी डा जेण्सीण् आर्य डा नलिनी जैन डा आशा शर्मा डा मोना शर्मा डा रेनू सिंह वैभव बत्रा डा सुगन्धा वर्मा डा पूर्णिमा सुन्दरियाल पदमावती तनेजा डा शिव कुमार चौहान डा मनोज सोही डा लता शर्मा अंकित अग्रवाल मोहन चन्द पाण्डेयए आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments