Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowपतंजलि महाविद्यालय के छात्रों ने किया प्राणी एवं सर्प उद्यान का भ्रमण

पतंजलि महाविद्यालय के छात्रों ने किया प्राणी एवं सर्प उद्यान का भ्रमण

हरिद्वार 25 जनवरी, कुल भूषण ) पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने विष तंत्र विभाग की ओर से देहरादून प्राणी एवं सर्प उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर दल के सदस्यों ने उद्यान में फलदार पौधों का रोपण भी किया।

यात्रा के दौरान शिक्षकों ने छात्र.छात्राओं को सर्पों की विभिन्न प्रजातियाँ दिखाकर उनकी बाइटिंग मैकेनिज्मए विषाक्तता आदि के बारे में जानकारी साझा की। सर्पों को लेकर हमारे समाज में अनेकों भ्रान्तियाँ हैं दल में उपस्थित शिक्षकों ने छात्र.छात्राओं को इन भ्रान्तियों का बोध करा जागरूक किया।
शैक्षणिक यात्रा में महाविद्यालय की ओर से प्रो0 रवि वर्मा  डाॅ जी वी  करुनाकर  डाॅ नरेंद्र कुमार एवं डा आशीष गोस्वामी जू पार्क के रेंजर मोहन सिंह रावत एवं फारेस्ट आफिसर चरण सिंह उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments