हरिद्वार ,12 दिसम्बर (कुल भूषण) गुरूकुल काँगड़ी (समविश्वविद्यालय) के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में सीएसएबी/जेओएसएसए की आल इंण्डिया काउंसिलिंग के पश्चात् बची हुई सीटों पर बी.टेक. प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया को आनलाईन मोड में सम्पन्न हुई जिसमें प्रवेश हेतु अभ्यर्थी ने कम्प्यूट साइंस, इलैक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में अपना प्रवेश सुनिश्चित किया ।
संकायाध्यक्ष प्रो0 पंकज मदान ने बताया कि सभी नव प्रवेशी छात्रों के लिए 01 सप्ताह का ऑनलाइन स्टूडेंट इंडकसन प्रोग्राम 14दिसम्बर से चलाया जायेगा, जिसके संयोजक डा0 देवेन्द्र सिंह होंगे| इसके उपरान्त इन छात्रों की यथावत् आनलाईन कक्षाएं चलेंगी । प्रवेश समिति के संयोजक डा0 एम.एम. तिवारी ने बताया कि दिनांक 10.12.2020 को हुई काउंसिलिंग में जो विद्यार्थी किसी कारण से प्रवेश नहीं पा सके वे पुनः विश्वविद्यालय में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु गुरुकुल की वेबसाइट पर आनलाईन आदेवन कर सकते हैं ।
आनलाईन कक्षा का लिंक छात्रों को भेजा जा रहा है । इस अवसर पर कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री एवं माननीय कुलसचिव प्रो0 दिनेश चन्द्र भट्ट ने सभी छात्रों को 118 वर्ष पुराने इस गौरवशाली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने पर अपना शुभाशीष दिया तथा गौरवशाली भविष्य के लिये मंगलमय शुभकामनाएं प्रदान की ।
Recent Comments