‘केंद्र सरकार ‘खेलो इंडिया’ के तहत खिलाड़ियों को कर रही है प्रोत्साहित : भरत शर्मा
देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी देहरादून में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है, इस चैंपियनशिप को जूनियर और सीनियर दो कैटेगरी में बांटा गया है जिनमें देश के सभी राज्यों से 1500 खिलाड़ियों प्रतिभाग कर रहे हैं, उत्तराखंड से इस चैंपियनशिप में लगभग 65 खिलाड़ी सीनियर (18 से ऊपर) और जूनियर कैटेगरी (14 से 18) में भाग ले रहे हैं, इनमें पहाड़ के दुर्गम इलाकों से भी युवा और युवतियां भी अपना जज्बा दिखा रही हैं |
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोच वीरेंद्र सिंह राठौड़ अपने 16 खिलाड़ियों के साथ इस चैंपियनशिप में पहुँचे, 8 मई से आरंभ हुई इस चैंपियनशिप में अभी तक उत्तराखंड ने 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रोंज मेडलों पर अपना कब्जा जमाया |
इस दौरान कराटे इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में दूसरी बार कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा केंद्र सरकार ‘खेलो इंडिया’ के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है जिसके फलस्वरूप देश के अच्छे खिलाड़ी विश्व पटल पर अपनी धमक जमा रहे हैं, वहीं कराटे इंडिया एसोसिएशन के महासचिव संजीव जांगड़ा ने बताया कि चार दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी, कोच और टेक्निकल टीम को मिलाकर लगभग 2000 लोग इस महाकुंभ में शामिल हैं और राष्ट्रीय स्तर के 100 रेफरी इस चैंपियनशिप को संचालित कर रहें हैं |
जिला देहरादून कराटे एसोसिएशन के सचिव विनीत उनियाल ने बताया कि पहाड़ से आने वाले युवाओं में कराटे को लेकर काफी जोश है, आज प्रदेश के ये खिलाड़ी राष्ट्र स्तर पर पहुँच चुके हैं लेकिन भविष्य में ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगे | विनीत उनियाल स्वयं भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं जो वर्तमान में देहरादून में दो कराटे प्रशिक्षण केंद्र को संचालित कर रहें हैं, इस प्रशिक्षण केंद्र में वे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी प्रशिक्षण देते हैं |
इस अवसर पर कराटे इंडिया एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जसपाल सिंह, उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन के महासचिव संजीव जांगड़ा, नागेंद्र ब्रोंगजेंग, एसोसिएशन मेम्बर विशाल रस्तोगी, विवेक कुमार, चेतन भट्ट , प्रशांत सिंह मौनी आदि मौजूद रहे |
Recent Comments