Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowसशक्त  लोकतंत्र मजबूत गणतंत्र की नींव जागरूक मतदाता का मतदान : डा बत्रा

सशक्त  लोकतंत्र मजबूत गणतंत्र की नींव जागरूक मतदाता का मतदान : डा बत्रा

हरिद्वार 25 जनवरी (कुल भूषण) एस एम जे एन  कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सशक्त लोकतंत्र मजबूत गणतंत्र कार्यक्रम में स्वीप के अन्तर्गत युवा मतदाताओं की जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को छात्रों तक रोचक एवं इनोवेटिव माध्यम से पहुंचाया गया तथा सेल्फी प्वाइंट जोन बनाकर नवीन मतदाता छात्र छात्राओं को जोड़ा गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ सरस्वती पाठक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय माहेश्वरी तथा ब्रॉड अम्बेसडर व नोड़ल अधिकारी स्वीप डॉ सुषमा नयाल द्वारा लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को सफल बनाने के लिए छात्र छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।

प्राचार्य डॉ  सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने की परम्परा का उत्तरदायित्व शिक्षण संस्थाओं द्वारा सम्भव है। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के उद्देश्यों को युवा ही ऊर्जावान तरीकों से सक्रिय भागीदारी से आगे बढ़ा सकते हैं। एक जागरुक परिपक्व एवं शिक्षित मतदाता ही एक स्वस्थ एवं समृद्ध लोकतंत्र की रचना करने में सक्षम है। इस अवसर पर कालेज में छात्र छात्राओं को मतदान से सम्बन्धित शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर डॉ संजय कुमार माहेश्वरी अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने कहा कि निष्पक्ष एवं तटस्थ भाव से कुशल जनप्रतिनिधि का चयन करना जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। डॉ सरस्वती पाठक मुख्य अनुशासन अधिकारी ने ईएलसी के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में छात्र छात्राओं को चुनाव प्रणाली में जागरूक मतदाता के रूप में आगे आने की आवश्यकता है तभी वे लोकतंत्र में अपने मुद्दों के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक हो पायेंगे। डॉ  पाठक ने सभी छात्र.छात्राओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

कॉलेज की स्वीप ब्रॉड अम्बेसडर व नोड़ल अधिकारी डॉ सुषमा नयाल ने बताया कि महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब ईएलसी का गठन किया गया है जिसमें कॉलेज के लगभग 50 सक्रिय छात्र छात्राओं को जोड़ा जायेगा  जिनका कार्य कॉलेज में अन्य छात्र छात्राओं को मजबूत लोकतंत्र हेतु निष्पक्ष एवं जागरूक मतदान के बारे में जानकारी देना होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ मन मोहन गुप्ता ब्रांड एंबेसडर स्वीप विनय थपलियाल सी ए अशोक कुमार गुप्ता सी ए गगन माथुर, डॉ मनोज कुमार सोही ,डॉ अमिता श्रीवास्तव ,अंकित अग्रवाल,  वैभव बत्रा,   डॉ  आशा शर्मा,  डॉ  मोना शर्मा,  डॉ  कुसुम नेगी , दिव्यांश शर्मा , बीएलओ चक्रेश किशोर,  निर्मला, नीतू चौहान, माधुरी मिश्रा,  कु नेहा सिद्दकी,  कु दीपिका आनन्द,  कु रचना राणा ,नेहा गुप्ता ,अश्वनी कुमार जगता,डॉ सुगंधा वर्मा, रीचा मिनोचा , रिंकल गोयल , आस्था आनन्द , सहित कॉलेज के छात्र छात्रा  उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments