Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandदुखद हादसा: नैनीताल मार्ग पर टेंपो ट्रैवलर पलटने से दो महिला कर्मियों...

दुखद हादसा: नैनीताल मार्ग पर टेंपो ट्रैवलर पलटने से दो महिला कर्मियों की मौत

नैनीताल, नैनीताल मार्ग पर रविवार शाम को हल्द्वानी कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर नोएडा से नैनीताल घूमने आए एचसीएल टेक कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक हादसा हुआ है, इनका टेंपो ट्रैवलर नैनीताल से कालाढूंगी आते वक्त पलट गया जिसमें दो लड़कियों की मौत हो गई है. दो लोग गंभीर बताए जा रहे हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. बाकी कुछ लोगों के मामूली चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए कालाढूंगी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.ये सभी लोग पर्सनल ट्रिप पर नैनीताल घूमने के लिए आए थे
टेंपो ट्रैवलर में ड्राइवर सहित कुल 22 लोग सवार थे जिनमें से दो की मौत मौके पर ही हो गई. इस हादसे को लेकर एसपी ट्रैफिक नैनीताल जगदीश चंद्र ने बताया कि ड्राइवर ने पूछताछ में बताया है कि टेंपो ट्रैवलर के ब्रेक फेल हो गए थे. जिस कारण यह हादसा हुआ है.
एचसीएल टेक ने जताया दुख
एचसीएल टेक ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि हम अपने कर्मचारियों के साथ हुई इस दुखद घटना से दुखी और स्तब्ध हैं. ये सभी निजी यात्रा पर गए थे. हम स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर हर संभव मदद दे रहे हैं. हमारी प्राथमिकता घायलों के जल्द ठीक होने और उन्हें व उनके परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करना है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments