Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandसाइबर ठगी में एसटीएफ ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

साइबर ठगी में एसटीएफ ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी, एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, मुखानी थाना क्षेत्र में हुई साइबर ठगी के मामले में एसटीएफ ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन अभियुक्त के द्वारा 19 लाख रुपए साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिनको एसटीएफ ने साढ़े तीन लाख और कई सारे पासपोर्ट, एटीएम कार्ड के साथ दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया है,
पकड़े गए अभियुक्त पंश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, जिनका नाम सूरज तमांग और विक्रम लिम्बु हैं, सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग ने जानकारी देते बताया कि मुखानी थाने में 19 लाख की साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था, जो कि फेसबुक के जरिये ठगी की गई थी, जांच एसटीएफ के पास आई थी और एसटीएफ ने गहनता से जांच करते हुए दोनों शातिर अभियुक्तों को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया है, इनके कनेक्शन नाइजीरियन ठगों से भी है, जिनको यह भारतीय बैंकों के खाते में रकम उपलब्ध करवाते थे।

वेस्ट वॉरियर्स ने दून के जाखन स्थित जंगल में चलाया संयुक्त सफाई अभियान

देहरादून, वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा दून के जाखन स्थित जंगल को साफ करने के लिए एक संयुक्त सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें वन विभाग , नगर निगम, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम, संस्था के स्वयं सेवी, पार्षद सागर लांबा, हिम मोनाल संस्था, बियोंड दी वॉल संस्था एवं अन्य जागरूक नागरिकों ने इस में अपना सहयोग दिया | राजपुर रोड जाखन के नजदीक लगते हुए वन को आज सुंदर और साफ बनाने के लिए सभी ने अपना भरपूर सहयोग दिया | आज हुए इस सफाई अभियान में एकत्रित किए गए पूरे कचरे को अलग अलग किया गया एवं सूखे कचरे को पुन चक्रित हेतु स्वच्छता केंद्र हररावाला भेजकर इस कार्य को पूर्ण किया गया |
सफाई अभियान में उपस्थित वन विभाग से राकेश नेगी वनक्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया की जल्दी ही इस क्षेत्र में कैमरे की व्यवस्था की जाएगी और विभान की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि में गश्त भी की जाएगी ताकि जो आसामाजिक तत्व इस वन को खराब करने का कार्य कर रहे है उनकी पकड़ की जाए एवं वन कानून के अंतर्गत उचित कार्यवाही भी की जाए।
देहरादून में ठोस कचरा प्रबंधन पर कार्य कर रही वेस्ट वॉरियर्स संस्था के नवीन कुमार सडाना जी ने बताया कि इस वन को कचरा मुक्त बनाने हेतु हमारी संस्था काफी प्रयास्रत है और समय समय पर जागरूक नागरिकों के साथ मिल कर सफाई अभियान भी करती रहती है |
सफाई अभियान में असलम खान, सबला राम, छेत्री जी, निहारिका, रचना, अनीता शास्त्री, यश, नेहा, योगेंद्र आदि ने सहयोग किया |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments