Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandस्लम हीरो का पोस्टर हुआ रिलीज, 16 जुलाई होगा टैलेंट शो का...

स्लम हीरो का पोस्टर हुआ रिलीज, 16 जुलाई होगा टैलेंट शो का फाइनल

देहरादून, द स्लम हीरो स्लम टैलेंट शो 16 की घोषणा करते हुए यू एच फाउंडेशन ने सीजन तीन की घोषणा कर दी है। इस प्रतियोगिता से वंचित बच्चों की प्रतिमा निखारने का अवसर दिया जाता है। स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्था की संस्थापक वसुंधरा ने बताया कि जून माह से इस प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें देहरादून के मलिन
बस्तियों,अनाथालय और सरकारी स्कूल के बच्चे इस में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही स्लम हीरो का पोस्टर भी रिलीज किया। टैलेंट शो का फाइनल 16 जुलाई नगर निगम में होगा। जहां देहरादून के कई दिग्गज शामिल होंगे।

वहीं इस बार की प्रतियोगिता के विजेताओं को 5000 रुपये नकद पुरस्कार का इनाम दिया जाएगा। दूसरे स्थान वाले को 4000 और तीसरे स्थान वाले प्रतियोगी को 3000 का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही  एक लोकप्रिय टीवी चैनल  के सीरियल “प्यार तूने क्या किया” में विजयेताओं को काम करने का बतौर मौका भी दिया जाएगा।

आपको बता दें कि यू एच फाउंडेशन संस्था की  शुरुआत  2018 में  हुई  थी । संस्था पिछले 4 सालों में स्लम हीरो के 2 सीजन हो चुके है जिसमें देहरादून के कुल ढाई हजार बच्चों ने हिस्सा लिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments