Sunday, January 5, 2025
HomeNationalइस फोन कॉल से रहें अलर्ट, सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को किया...

इस फोन कॉल से रहें अलर्ट, सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को किया आगाह, नहीं तो आपका Account हो जाएगा खाली

नई दिल्ली, देश में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब इन धोखेबाजों ने एक नया हथकंडा अपनाया हुआ है। अब ये धोखेबाज कोविड-19 टीकाकरण के लिए वरिष्ठ नागरिकों को ‘ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ के अधिकारी के रूप में फोन कॉल कर रहे हैं और उनकी पर्सनल डिटेल्स- जैसे आधार और ओटीपी (OTP) पूछ रहे हैं। इसी के तहत सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को इन धोखेबाजों से सावधान रहने को कहा है।

सरकार ने कहा, यह धोखेबाजों की करतूत है। ऐसे टेलीकॉलर्स को ओटीपी और अपनी पर्सनल डिटेल्स ना दें। पीबीआई फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है। बता दें कि भारत में टीकाकरण अभियान, जो दुनिया में सबसे बड़ा है, 16 जनवरी से शुरू हुआ है। देश में अब तक कुल 15,37,190 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके लगाए जा चुके हैं।

हालांकि केंद्र ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण कब शुरू होगा। सभी के लिए Co-WIN ऐप लॉन्च होने के बाद लोगों को सेल्फ-रजिस्टर करने की अनुमति दी जाएगी। Co-WIN ऐप पर सेल्फ-रजिस्ट्रेशन के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर आईडी, सांसदों/विधायकों/एमएलसी की आधिकारिक आईडी, सरकार द्वारा जारी सेवा कार्ड और स्वास्थ्य जैसे दस्तावेज श्रम मंत्रालय द्वारा जारी बीमा स्मार्टकार्ड की आवश्यकता होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments