Wednesday, October 2, 2024
HomeStatesUttarakhandराज्य की जी.एस.डी.पी में 20 माह में हुई 1.3 गुना वृद्धि

राज्य की जी.एस.डी.पी में 20 माह में हुई 1.3 गुना वृद्धि

-दो सालों में राज्य की प्रति व्यक्ति आय में हुई 26 प्रतिशत वृद्धि

-भारत सरकार के पी.एल.एफ.सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट, वर्क पॉपुलेशन रेशियो में हुई वृद्धि

-उत्तराखण्ड में एक साल में बेरोजगारी दर 4.4 प्रतिशत हुई कम

-राज्य में वर्क पॉपुलेशन रेशियो में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है

-सचिव डॉ.आर.मीनाक्षी सुंदरम ने मीडिया सेंटर सचिवचालय में मीडिया से वार्ता कर दी जानकारी

देहरादून, सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने बुधवार को मीडिया सेंटर सचिवालय में मीडिया से औपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2022 में आगामी 05 वर्षों में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी.एस.डी.पी.) को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया। राज्य की जी.एस.डी.पी में पिछले 20 माह में 1.3 गुना वृद्धि हुई है।

राज्य की प्रति व्यक्ति आय 2021-22 में 02 लाख 05 हजार रूपये थी 2023-24 में यह बढ़कर 02 लाख 60 हजार रूपये हो गई है। पिछले दो सालों में राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 26 प्रतिशत वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर दो सालों में प्रतिव्यक्ति आय 01 लाख 50 हजार 906 से बढ़कर 01 लाख 84 हजार हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रति व्यक्ति आय में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सचिव डॉ.आर. मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी दी कि भारत सरकार के पी.एल.एफ.सर्वेक्षण के अनुसार राज्य का 2022- 23 में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 15 से 29 आयु वर्ग में 43.7 प्रतिशत था जो 2023-24 में बढ़कर 49 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार राज्य का वर्क पॉपुलेशन रेशियो 37.5 प्रतिशत से बढ़कर 44.2 प्रतिशत हो गया है। 15 से 59 आयु वर्ग में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 60.1 से बढ़कर 64.4 प्रतिशत और वर्क पॉपुलेशन रेशियो 57.2 से बढ़कर 61.2 प्रतिशत हो गया है। राज्य में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 56 से बढ़कर 60.7 प्रतिशत और वर्क पॉपुलेशन रेशियो 53.5 से बढ़कर 58.1 हो गया है।

राज्य में वर्क पॉपुलेशन रेशियो में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। 15 से 29 आयु वर्ग में यह 26.1 प्रतिशत से बढ़कर 32.4 प्रतिशत और 15 से अधिक आयु वर्ग में 37 प्रतिशत से बढ़कर 43.7 प्रतिशत हुई है। राज्य में लखपति दीदी योजना और महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने की वजह से भी महिलाओं के वर्क पॉपुलेशन रेशियो में वृद्धि हुई है।
राज्य में 15 से 29 आयु वर्ग में बेरोजगारी दर में कमी आई है।
2022-23 में राज्य का बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत था जो 2023-24 में घटकर 9.8 प्रतिशत रह गई है। उत्तराखण्ड में एक साल में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है। राज्य सरकार की नई नीतियों और पुरानी नीतियों में संशोधन व रोजगार और स्वरोजगार के लिए चलाये गये कार्यक्रमों से भी जीएसडीपी में वृद्धि हुई है। राज्य में पर्यटन, विनिर्माण क्षेत्र और सरकारी नौकरियों में लोगों को अधिक रोजगार मिला है।

इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी,सी.पी.जी.जी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मनोज पंत उपस्थित थे।

 

विविधता में एकता विषय पर सचित्र व्याख्यान का हुआ आयोजन

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से मंगलवार को विविधता में एकता विषय पर सामाजिक चिंतक अमरदीप सिंह द्वारा एक सचित्र व्याख्यान प्रस्तुत किया गया.अमरदीप सिंह ने गुरु नानक, बाबा फरीद और संत कबीर की रचनाओं तथा उनके द्वारा किये गए समाज सुधार कार्यों से समाज मे एकता का जो भाव पैदा हुआ उसे शानदार तरीके से व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि गुरु नानक ने अपने जीवन काल में २२ साल, अपने इकलौते साथी भाई मरदाना के साथ व्यापक यात्राएं की – जो उन्हें उत्तर में बगदाद से लेकर दक्षिण में श्रीलंका, नौ देशों के आप-पार ले गयीं। सिंगापुर निवासी श्री अमरदीप सिंह रांगढ़ ने, करीब 2016 से 2019 के बीच, गुरु नानक औरक उनके दर्शन और तब की संस्कृति की खोज में उन सभी नौ देशों और जगहों की यात्राएं की – और उसके अंत में उनको अपने जीवन का ध्येय मिल गया।
सिंगापुर निवासी, श्री अमरदीप सिंह रांगढ़ के पिताजी मूलत:उड़ी-मुज़फ़्फ़राबाद (जो वर्तमान पाकिस्तान में है) के थे। विभाजन के बाद, वे गोरखपुर में बस गए, जहाँ उनका अपने कारोबार के सिलसिले में आना-जाना होता था। अमरदीप का जन्म वहीँ, गोरखपुर में हुआ। उनकी स्कूली शिक्षा देहरादून में ही दून स्कूल में हुई। आगे की पढ़ाई मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी तथा अमरीका के शिकागो विश्वविद्यालय में हुई और अगले २५ साल वे कॉर्पोरेट जगत में नौकरी पर रहे। 2014 में उन्होंने नौकरी छोड़ी और अपनी पत्नी विनिंदर कौर के साथ, नानक की खोज में एक नयी यात्रा पर पर चल पड़े।
कार्यक्रम के आरम्भ मे दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने सभागार में उपस्थित लोगों और अतिथि वक्ता अमरदीप सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्द स्वराज्य मंच के श्री अजय कुमार जोशी ने किया. इस अवसर पर गांधीवादी चिंतक बिजू नेगी ने भी अपने विचार रखे l

कार्यक्रम में विभापुरी दास, ,सतीश धौलाखण्डी, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार,सुशीला नेगी, सुंदर बिष्ट, पुष्पलता मंमगाई,मदन सिंह, राकेश कुमार, राजू गुसाईं,रेणु शुकला, अपर्णा वर्धन सहित अनेक लेखक, साहित्यकार, विचारक और दून पुस्तकालय के युवा पाठक उपस्थित रहे

 

असीम आहलूवालिया की याद में भारतीय रैड क्रास सोसायटी आयोजित किया रक्तदान शिविर

देहरादून, भारतीय रैड क्रास सोसायटी द्वारा असीम आहलूवालिया की याद में रक्त दान शिविर का आयोजन किया, गांधी जयंती पर आयोजित इस रकॕतदान शिविर मोहन सिंह खत्री कोषाध्यक्ष उत्तराखंड़ रैड क्रास सोसायटी द्वारा एसटी एनी स्कूल नेहरू कालोनी में मुख्य रूप से डोनेटर रहे ध्रुव (७बार), अनुभव (५बार) राजेन्द्र सिंह बिष्ट अध्यक्ष लाइन्स क्लब, राहुल एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा आहलूवालिया व पुत्र इशान ने अपने स्व. असीम आहलूवालिया की पुण्य स्मृति में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें देवभूमि रक्तदान केन्द्र की भूमिका अहम रही l रैड क्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री ऐसे अवसर पर हमेशा खुद सहयोग करते हैं
इस मौके पर ब्लड बैंक देवभूमि की मेडिकल टीम ने 109 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कर 90 लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। जिस में महिलाओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर श्री नवीन बोरा, कुसीवाला, कुसुम जी, आकाश शर्मा, प्रदीप शर्मा, जयंत कुमार, रीना चमोली आदि सभी लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानव जीवन हेतु कार्य करने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर मोहन खत्री ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन को स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, अतः स्वेच्छा से रक्तदान कर उत्तराखंड़ रैड क्रास सोसायटी को सहयोग कर पुण्य के सहभागी बने, डोनेटर, मनमोहन धनई, अमित भंडारी, नरेंद्र नौटियाल, जितेन्द्र भंडारी, विजय गुप्ता सहित महिलाओं ने भी रक्तदान किया, जिसकी सराहना की जाती है।

 

सीनियर वर्ग में समरवैली व वैल्हम गर्ल्स स्कूल का फाइनल में प्रवेश

डीडीपीएसए कांउसिल जूनियर एंड सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट

देहरादून, द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में डीडीपीएसए कांउसिल जूनियर एंड सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट में सीनियर वर्ग में समरवैली व वैल्हम गर्ल्स स्कूल ने अपने अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत सीनियर वर्ग में के सेमीफाइनल मैच समर वैली और न्यू दून ब्लासम स्कूल ने 3-0 स्कूल मध्य खेला स्कोर गया और जिसमें समरवैली स्कूल ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच वेल्हम गर्ल्स स्कूल और द हैरिटेज स्कूल के मध्य खेला गया और जिसमें वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने 3-0 के सेंट स्कोर से जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान जूनियर वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच कारमन स्कूल डालनवाला और द हौरटेज स्कूल के मध्य खेला गया और जिसमें द हैरिटेज स्कूल ने स्कोर से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच वैल्हम गर्ल्स स्कूल और एन मैरी स्कूल के मध्य खेला गया और जिसमें वैल्हम गर्ल्स स्कूल ने 3-0 के सैट स्टोर से जीत हासिल की।
इससे पूर्व जूनियर में द हैरिटेज स्कूल और न्यू दून ब्लॉसम के मध्य खेल गया और जिसमें द हैरिटेज ने जीत हासिल की। जूनियर वर्ग में दूसरा मैच श्री राम सेनेटिनयल स्कूल और एन मैरी के मध्य खेला गया और जिसमें एन मैरी स्कूल मे 3-0 के सैट स्कोर से बीत हासिल की। सुकूल वर्ग के वरिष्ठ वर्ग में सेमी फाइनल का पहला मैच समर वैली स्कूल की आदित्री भारद्वाज और सुप्रिया के मध्य एकल आदित्री भारद्वाज ने 3-1 के सेट से जीत लिया। इस दौरान युगल वर्ग के मैच भी खेले गये। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमी शामिल रहे।

13 वां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट

चार रन से मैच जीतकर दून इंटरनेशनल स्कूल अगले दौर में

देहरादून, द हैरिटेज स्कूल में 13वां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत पाँचवे दिन पहला मैच दून इंटरनेशनल स्कूल एवं कारमन स्कूल डालनवाला के बीच खेला गया और मैच में दून इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मैच की पहली पारी में दून इंटरनेशनल स्कूल ने 21 रन बनाए और कारमन स्कूल ने 22 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में कार्मन स्कूल ने लक्ष्य का ने स्कूल ने 32 रन पीछा करते हुए चार रन से दून इंटरनेशनल स्कूल ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत आज का दूसरा मैच सेंट कबीर एकेडमी और दून, ब्लॉसमस्कूल के मध्य खेला गया और जिसमें दून ब्लॉसम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहली पारी में सेंट कबीर एकेडमी ने 25 रन और दून ब्लॉसम स्कूल ने 15 रन बनाए। दूसरी पारी में सेंट कबीर एकेडमी ने 44 रन और दून ब्लॉसम स्कूल ने 30 रन बनाए। मैच सेंट कबीर एकेडमी ने 20 रन से मैच जीत लिया।
इस दौरान प्रतियोगिता आज की तीसरा मैच सेंट थॉमस कॉलेज और कर्नल ब्राउन स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सेंट थॉमस ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मैच शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कर्नल ब्राउन स्कूल ने सेंट थॉमस कॉलेज को 36 रन का लक्ष्य दिया। इस दौरान मैच में दिए लक्ष्य को पीछा करते हुए सेंट थॉमस कॉलेज ने 38 रन बनाए।
मैच की दूसरी पारी में कर्नल ब्राउन स्कूल ने 24 रन बनाए। दूसरी पारी के मैच में सेंट थॉमस कालेज की टीम ने लक्ष्य हासिल करते हुए छह विकेट से जीत लिया।
इस दौरान चौथा मैच मोरेवियन और टचवुड स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मोरेवियन स्कूल ने पहले बल्लेबाजी कर टचवुड स्कूल को 19 रन का लक्ष्य दिया। मैच में ट्चवुड स्कूल ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 31 रन बनाए। मैच की दूसरी पारी में मोरेवियन स्कूल ने 13 रन बनाए ।
इस अवसर पर मैच में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए टचवुड स्कूल ने छह विकेट से मैच जीता। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने बताया कि तीन अक्टूबर को द हैरिटेज स्कूल और द आर्यन स्कूल के बीच मैच खेला जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments