Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedप्रदेश सरकार ने सात आईएएस और सात पीसीएस अधिकारियों के किये तबादले,...

प्रदेश सरकार ने सात आईएएस और सात पीसीएस अधिकारियों के किये तबादले, बंशीधर वीसी एमडीडीए बने

देहरादून, प्रदेश सरकार ने आज शासन ने कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए, जारी आदेश के मुताबिक आईएएस बृजेश कुमार संत को खाद्य आयुक्त बनाया गया, मेहरबान सिंह बिष्ट से खाद्य आयुक्त का पदभार वापस किया गया |
वहीं बंशीधर तिवारी से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन हटाकर उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई जबकि सोनिका से वीसी एमडीडीए की जिम्मेदारी वापस ली गई, संजय कुमार को निदेशक कौशल विकास व प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई | नंदन कुमार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी और आशीष भट्टगई को निदेशक मंडी परिषद रूद्रपुर, निधि यादव को निदेशक समाज कल्याण, विनोद गिरी गोस्वामी को प्रबंध निदेशक जीएमवीएन, बीएल फिरमाल को निदेशक प्रशासन और मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय बनाया गया, अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव कार्मिक व सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई |

वहीं मोहन सिंह बर्निया से सचिव रेरा की जिम्मेदारी वापस, जबकि सुंदरलाल सेमवाल को सचिव रेरा की जिम्मेदारी दी गई |

मटर गली में नजूल भूमि में अवैध 8 दुकानों को प्राधिकरण ने किया ध्वस्त

मटर गली में नजूल भूमि में अवैध 8 दुकानों को प्राधिकरण ने किया ध्वस्त पैसे  की बंदरबांट में नामो का हुआ बड़ा खुलासा > देखे VIDEO - Halat-E-Shahar

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने मटर गली के पास व्यायामशाला में अवैध तरीके से बनाये गए आठ दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। प्राधिकरण की सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि दुकानें पूरी तरह से अवैध थी, जिनको तोड़ने के निर्देश दिए गए थे, ऐसे में आज उनकी टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए 8 दुकानों को तोड़ा है।
मटरगली में व्यामशाला की आड़ में बनी अवैध दुकानों का यह मामला वर्ष 2018 से मंगतराम बनाम सरकार चल रहा था जिसमें प्राधिकरण से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के आदेश जारी हुए थे पहले भी इस प्रकरण में कई शिकायतें दर्ज की थी |
आज उसी क्रम में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की गई है जिसमें बिना अनुमति के बनी 8 दुकानें अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया और व्यामशाला की जमीन पर अवैध रूप से जमीन पर बने एक बड़े हॉल को सील करने की कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments