Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल कल से पांच दिवसीय दौरे पर जायेंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल कल से पांच दिवसीय दौरे पर जायेंगे

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालते ही गणेश गोदियाल लगातार संगठन को मजबूत करने के लिये दौरे कर रहे हैं, उनका पांच दिवसीय दौरा दौरान 21 से 25 अगस्त के बीच का होगा, याने कल 21 अगस्त को श्री गोदियाल अपराह्र 1900 बजे पौडी जनपद के श्रीनगर में नगर कांग्रेस कमेटी श्रीनगर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाबौ, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खिर्सू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाकीसैण तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी थलीसैण के ब्लाक अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन 22 अगस्त को प्रातः 1100 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल दिनांक 23 अगस्त को जोशीमठ में बद्रीनाथ विधानसभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा 24 अगस्त को कर्णप्रयाग में चमोली जनपद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रतिभाग करेंगे तथा 25 अगस्त को जनपद अल्मोडा के जैंती के सालम धामदेवल में शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments