रुद्रप्रयाग , भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा जखोली व अगस्त्यमुनि ब्लाॅक की ग्रामसभा चोपड़ा, क्यूडी, उत्तर्सू, फलासी, मलांऊ, नारी, सतेराखाल, जखोली ब्लाॅक के तैला, तैला वार्ड आदि गांव के ग्रामीणों को स्टेट बैंक आरसेटी द्वारा चलायी जा रही स्वरोजगार सम्बन्धी गतिविधियों की जानकारी देते हुए जन आनदोलन के तहत ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी।
वहीं एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम की कार्यशाला में ग्रामीणों को स्वरोजगार के तथा वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्थान के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल व भूपेन्द्र रावत द्वारा स्वरोजगार से जुड़े हए कई प्रशिक्षण विषयो के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही स्वरोगार के कई तरीकों से ग्रामीण महिलाओं को अवगत कराया। वहीं आरसेटी के निदेशक वी0के गुप्ता द्वारा रुद्रप्रयाग, सतेराखाल और चोपता में ग्रामीणों को मास्क और सैनीटाजर भी वितरित किया गया।
आरसेटी द्वारा भारत सरकार के जन आन्दोलन कार्यक्रम के तहत कोरोना महामारी के चलते गांवों में आये बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय स्वरोगार से जुड़ी कई गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार कई स्वरोजगारी गतिविधियों पर ग्रामीणों से चर्चा की तथा ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार महिला पुरुषों को आरसेटी के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यवसाय करने में बहुत मदद मिलेगी जिससे पहाड़ों से पलायन में भी कमी आयेगी।
इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस0के0शर्मा, आरसेटी निदेशक बी0के0गुप्ता ,एस0बी0आई0 के चीफ मैनेजर आर0एस0राणा सहित आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल, भूपेन्द्र रावत सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Recent Comments