देहरादून, पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार चिन्हीकरण के लम्बित मामलों को लेकर सभी राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में शहीद स्मारक से एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय की ओर गये।
पहलगाम की घटना के चलते उग्र प्रदर्शन के बजाय शान्ति से पूरा शिष्टमण्डल जिलाधिकारी से मिलने गया उपजिलाधिकारी हरिगिरि आर्य औऱ उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच के शिष्टमण्डल से मिले और ज्ञापन को स्वीकार किया।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उप जिलाधिकारी को चिन्हीकरण के पुराने मामलों से अवगत कराया कि वर्ष 2021 से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का चिन्हीकरण कमेटी द्वारा चयन सूची का आज तक निस्तारण नहीं हुआ। फरवरी माह में जिलाधिकारी द्वारा आंदोलनकारी संगठनों के साथ बैठक आहूत की गई थी लेकिन उसका भी आज तक शासन से कोई परिणाम नहीं निकला।
उपजिलाधिकारी द्वारा शिष्टमण्डल को आश्वासन दिया कि ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री कार्यालय कों प्रेषित किया जायेगा साथ शीघ्र जिलाधिकारी से शीघ्र वार्ता हेतु अवगत कराएंगे।
ज्ञापन देने में मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, चन्द्रकिरण राणा, पूरण सिंह लिंगवाल, सुरेश नेगी, मोहन खत्री, सुशील चमोली, बुद्धिराम रतूड़ी, हरी सिंह मेहर, अनुराग भट्ट, पुष्पलता सिलमाणा, राधा तिवारी, सुलोचना भट्ट, तारा पाण्डे, संगीता रावत, अरुणा थपलियाल, सुभागा फर्स्वाण, प्रभात डण्डरियाल, शान्ति शर्मा, आशा नौटियाल, रोशनी देवी, सरोजनी नौटियाल , देवेस्वरी रावत, पुष्पा रावत, विरेन्द्र सिंह, सुशीला चमोली , राजेश्वरी रावत , मीरा गुसांई, यशोदा रावत, सुनीता बहुगुणा, कल्पेस्वरी राणा, सुरेन्द्र नेगी, शिला जखमोला, राजेश्वरी देवी आदि मौजूद रहे ।
Recent Comments