देहरादून, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति की एक संयुक्त बैठक नगर निगम स्थित ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हॉल में आहूत की गई जिसमें राज्य निर्माण सेनानियों ने चिन्हित करण एवं 10% क्षैतिज आरक्षण राज्य निर्माण सेना ने घोषित करना एक समान पेंशन सहित कई मुद्दों पर गहन चर्चा की गई बैठक में वक्ताओं ने अपने अपने विचारों में कहा कि सरकार को 10 परसेंट क्षैतिज आरक्षण पर तत्काल प्रभाव से निर्णय लेना चाहिए नहीं तो आने वाले चुनाव में इसका कुप्रभाव पड़ सकता है राज्य निर्माण सेनानियों ने भाजपा हाईकमान वह कांग्रेस हाईकमान से यह भी मांग की है जो भ्रष्ट विधायक हो उस को टिकट न दिया जाए किसी भी यदि भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों को टिकट दिया तो राज्य आंदोलनकारी इसका घोर विरोध करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उस पार्टी की होगी बैठक में यह बात भी उठी कि त्रिवेंद्र रावत सरकार ने साडे 4 साल में उत्तराखंड की जनता के साथ जो धोखा किया उसकी भरपाई शायद अभी तक पूरी नहीं हो पाई ना हो पाएगी चाहे भू कानून का मामला हो चाहे समूह ग की भर्तियों का मामला हो वह चाहे मूल निवास का मामला हो त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड की जनता के साथ बहुत बड़ा छल किया है राज्य निर्माण सेनानियों ने संयुक्त रूप से भाजपा हाईकमान से त्रिवेंद्र रावत को टिकट न दिए जाने की मांग की है यदि त्रिवेंद्र रावत को टिकट दिया गया तो उस विधानसभा में समस्त राज्य निर्माण सेनानी जाकर के त्रिवेंद्र रावत ने जो छल उत्तराखंड की जनता के साथ किया उससे उस विधानसभा की जनता को रूबरू किया जाएगा
ताकि भविष्य में कोई भी पार्टी ऐसे गद्दार नेताओं को टिकट न दे राज्य निर्माण सेनानियों ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों से यह भी मांग की कि चुनाव घोषणा पत्र में राज्य निर्माण सेनानियों का भी मामला प्रकाश में आना चाहिए जो भी पार्टी राज्य निर्माण सेनानियों को नका रेगी उसको चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा बैठक में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा डीएस गुसाईं गंभीर मेवाड़ विक्रम सिंह भंडारी बलवीर सिंह नेगी मदन मोहन शर्मा युद्धवीर सिंह चौहान गुलाब सिंह रावत आशु डंगवाल प्रदीप जैन हुकम पोखरियाल विशंभर दत्त डोभाल मायाराम उनियाल रामेश्वरी चौहान कुसुम लता शर्मा सुनीता सकलानी उर्मिला डबराल सरोजिनी थपलियाल बीना बहुगुणा प्रेमा नेगी दर्शनी रावत कमला पोखरियाल सुतो राणा कमला रौतेला राजेश्वरी कंडवाल लक्ष्मी कंडवाल जया डोभाल रेनू नेगी सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की बैठक की अध्यक्षता बलवीर नेगी तथा संचालन वेद प्रकाश शर्मा ने किया |
Recent Comments