Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedबिजली-कर्मी मीटर की रीडिंग लेने आया था घर, मांगी रिश्वत, लोग वीडियो...

बिजली-कर्मी मीटर की रीडिंग लेने आया था घर, मांगी रिश्वत, लोग वीडियो बनाने लगे तो ₹1 हजार खा गया

मोगा। पंजाब में मोगा के गांव चूहड़चक में एक रिश्वतखोर बिजली-कर्मी ने लोगों को हैरत में डाल दिया। यहां बिजली विभाग द्वारा ठेके पर रखा कर्मचारी गांव में मीटर की रीडिंग लेने आया था।

जहां उसने एक परिवार को भारी-भरकम बिजली बिल आना बताया, उन्होंने समस्या से निजात दिलाने को कहा तो बिजली का मीटर खराब होने का बहाना बनाकर कर्मचारी ने उनसे रिश्वत ली। इस दौरान लोगों ने उसकी वीडियो बना ली।

वीडियो रिकॉर्डिंग की बात सुन कर्मचारी सकपका गया,वहां और लोगों को जुटते देखकर उसने हजार रुपए मुंह में निगल लिए। तब गांववासियों ने उसे पकड़ लिया और उसका मुंह भींच दिया। काफी मशक्कत के बाद उसके मुंह से गीले नोट निकलवाए जा सके। इस घटना का जिक्र अब दूर-दूर तक हो रहा है। गांव चूहड़चक निवासी संदीप सिंह ने बताया कि, बिजली विभाग की ओर से एक कर्मचारी बलविंदर सिंह गांव में मीटर रीडिंग लेने के लिए आया था। इस दौरान उसने कहा कि उनका बिजली का मीटर खराब है। वह मीटर को डिफाल्टर में डालकर मामला सेटल कर देगा।

कर्मचारी बलविंदर ने मामला सेटल करने के बदले रिश्वत मांगी तो उसे पांच-पांच सौ रुपए के दो नोट दे दिए। साथ ही उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। जिसके बाद अपने आप को फंसता देख उसने नोटों को मुंह में निगल लिया। वहीं, वीडियो में भी उसकी यह हरकत कैद हो गई। तब उसे पकड़कर लोगों ने थप्पड़ मारे। बाद में युवक को दिए रुपए और फोटोस्टेट कॉपी वाले कागज पर छपे नोटों का सीरियल नंबर चेक किया तो दोनों नोट एक ही सीरियल नंबर के निकले। इस मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची। एसएचओ बेअंत सिंह ने कहा है कि शिकायतकर्ता के बयान उपरांत मामले की जांच कर रही है।

source:
oneindia.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments