(एल मोहन लखेड़ा)
देहरादून, उत्तराखण्ड़ में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है, सड़कें, कालौनियां जहां पानी से लबालब है हालात यह हो गये कि पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन से कई मार्ग बाधित हो रखे हैं | मौसम की विभीषिका को झेलते लोग प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की तरफ मदद के लिये डबडबाई आंखों से देख रहे हैं, ऐसे फेसबुक पर डाली गयी एक पोस्ट ने मेरी मानवीय संवेदना को कुदेर डाला, जहां हरिद्वार जनपद के मिलाप नगर में पानी में फंसे एक परिवार ने जब मदद की गुहार लगायी, बस फिर क्या अपनी जान जोखिम में डालकर चल पड़ा एक जन प्रतिनिधि मदद करने, सलाम….! ऐसे जन प्रतिनिधि के जूनून को | हम बातकर रहे हरिद्वार जनपद के खानपुर विधानसभा के विधायक उमेश कुमार की, जिन्होंने इस भरी बरसात में पानी से घिरे एक मकान में फंसे आठ लोगों को सकुशल बचाया | वाकया 12 जुलाई सुबह 7 बजे का है, जहां खानपुर विधानसभा के मिलाप नगर में कविता बिष्ठ का मकान रातभर हुये बारिश से चारों तरफ पानी से भर गया और परिवार मकान की छत से मदद की गुहार लगा रहा था । ऐसे में कविता बिष्ठ ने सुबह 7 बजे घबरायी आवाज़ में विधायक उमेश कुमार फोन कर मदद के लिये कहा, भाई आठ लोगों का परिवार चारों तरफ़ से पानी से घिर गया है मकान किसी भी समय गिर सकता है, कैसे भी तुरंत एसडीआरएफ़ भेज दो । जब 7 बजे से लेकर 8 बजे तक जब कोई सहायता नहीं पहुँची, तो फिर कविता बिष्ट फोन कॉल आया कि अब बचना मुश्किल है घर गिरने वाला है | फिर क्या विधायक उमेश कुमार खुद ट्यूब और रस्सी और सीढ़ी लेकर पहुँच गये मौक़े पर, पूरा घर पानी भरा था और लगातार हो रही बारिश के कारण चारों तरफ दलदल होने के साथ साँप बिच्छू का ख़तरा बना था । लेकिन मानवीय संवेदना और छत पर अपने जीवन की गुहार लगाये लोगों की मदद को विधायक उमेश कुमार पानी में कूद गये और एक छोटे मासूम बच्चे सहित 8 लोगों को बाहर निकाल लाये। इस दौरान उन्हें साथ स्थानीय युवाओं का भी सकारात्मक सहयोग मिला |
Recent Comments