Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandजनपद के धार्मिक संस्थाओं और स्कूलों के लिए एसएसपी के सख्त आदेश,...

जनपद के धार्मिक संस्थाओं और स्कूलों के लिए एसएसपी के सख्त आदेश, सभी थाना प्रभारियों को जारी किए निर्देश

–स्कूल/ कॉलेज/ संस्थानों को
कल्चर प्रोग्राम / एन्यूवल डे फंक्शन तथा धार्मिक आयोजन/ शोभायात्राओ के लिए संबंधित प्रबंधक/ आयोजकों को स्वयं करनी होगी पार्किंग की व्यवस्था तथा प्राइवेट सिक्योरिटी के इंतजाम

देहरादून, राजधानी होने के साथ- साथ देहरादून भी एक पर्यटक स्थल भी और उत्तराखंड़ आने वाला टूरिस्ट मुख्यत: यहीं से होते हुये अन्य डेस्टिनेशन पर जाते हैं,
दून जहां एक ओर एजुकेशनल हब होने के साथ- साथ सांस्कृतिक राजधानी भी है और यहां आये दिन स्कूल/ कॉलेज के एन्युवल डे प्रोग्राम के साथ विभिन्न शोभा यात्राएं, कल्चरल इवेंट्स भी होते रहते है, जिनमें काफी संख्या में लोगों/ अभिवावकों के सम्मिलित होने तथा वाहनों के पार्किंग के समुचित व्यवस्था न होने के कारण यातायात व्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है तथा आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल/ कॉलेज/ शिक्षण संस्थानों में किसी कल्चर प्रोग्राम / एन्यूवल डे फंक्शन अथवा किसी धार्मिक आयोजन / शोभा यात्रा के लिए संबंधित व्यवस्थापक/ प्रबंधक से बातचीत कर इस बात को सुनिश्चित किया जाये कि उक्त कार्यक्रम के लिए संबंधित आयोजक/ प्रबंधक द्वारा पार्किंग की व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्राइवेट सिक्योरिटी का भी अरेंजमेंट किया जाए, ऐसे किसी भी कार्यक्रम अथवा आयोजन में पुलिस की उपलब्धता पर संबंधित को सहयोग किया जायेगा लेकिन संबंधित आयोजक/ प्रबंधकों को स्वयं भी व्यवस्था बनानी होगी, यदि किसी संस्थान अथवा प्रबंधक/आयोजकों द्वारा इसमे कोई शिथिलता बरती जाये या उक्त नियम को पूरा न किया जाए तो उन्हें आयोजन की किसी भी हालत में अनुमति न दी जाये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments