Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandलैब संचालकों के विरूद्ध एसएसपी दून ने दर्ज कराया मुकदमा

लैब संचालकों के विरूद्ध एसएसपी दून ने दर्ज कराया मुकदमा

-ईडी द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट की जांच में प्रथम दृष्टया फर्जी टैस्ट किये जाने की हुई थी पुष्टि।

-पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित डीएनए लैब में पाई गयी थी कोविड परीक्षणों की फर्जी प्रवृष्टियां

देहरादून, कुम्भ मेला हरिद्वार- 2021 के दौरान कोविड-19 के फर्जी रैपिड एण्टीजन टैस्ट एवं आरटीपीसीआर टैस्ट किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित लैब संचालक के विरूद्ध एसएसपी देहरादून ने मुकदमा दर्ज कराया।
प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार (ईडी) द्वारा कुम्भ मेला हरिद्वार में वर्ष 2021 के दौरान देहरादून हरिद्वार के विभिन्न अस्पतालों द्वारा कोविड -19 की फर्जी रेपिड एन्टीजन टेस्ट एंव आरटी-पीसीआर टेस्ट किये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली हरिद्वार मे मैक्स कार्पोरेट सर्विस कुम्भ मेला व 2-नलवा लैबोरेट्रीज प्रा0लि0 हिसार व 3-डॉ0 लाल चन्दानी लैब दिल्ली के विरुद्व मुकदमा पंजीकत किया गया। जिसके दौरान प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पीएमएलए के तहत की गयी जॉच मे पाया कि थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित डीएनए लैब द्वारा कुम्भ मेला हरिद्वार 2021 के द्वौरान रेपिड एन्टीजन टेस्ट एंव आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गये, जिसमे लैब को सरकारी धन कुल 84 लाख 57 हजार 6 सौ 16 रुपये का भुगतान किया गया। उक्त प्रयोगशाला के आईसीएमआर डेटा की जाँच मे प्रयोगशाला लैब द्वारा किये गये परीक्षण के सम्बन्ध मे आईसीएमआर पोर्टल पर की गई अधिकांश प्रविष्टियाँ नकली प्रतीत होना पाया गया व कई रोगियो के लिए व विभिन्न तिथियो पर एक ही मोबाइल नम्बर व मरीजों के अलग-अलग पते होना पाया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उक्त रिपोर्ट को आवश्यक कार्यवाही हेतु एसएसपी देहरादून को भेजा गया था, जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को प्रारम्भिक जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पुलिस द्वारा की गयी जांच में प्रथम दृष्टया उक्त लैब में अंकित प्रवृष्टियों का फर्जी होना पाया गया, जिसके आधार पर थाना पटेलनगर मे पुलिस द्वारा डीएनए लैब के संचालक के विरुद्व मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

 

जल संस्थान संयुक्त मोर्चा ने निगम मुख्यालय पर दिया दो घंटे सांकेतिक धरना

देहरादून, जल निगम, जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों द्वारा अपनी दो मांगों को लेकर उत्तराखण्ड पेयजल निगम देहरादून के मुख्यालय पर पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार आज बुधवार को दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। धरने में अपनी निम्न न्यायोचित मागों को पूर्ण करने हेतु शीघ्र से शीघ्र शासनादेश जारी कराने की मांग की गई।
जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान का एकीकरण करते हुये राजकीयकरण किया जायेगा। USDDA द्वारा कराये जा रहे समस्त पेयजल/सीवरेज निर्माण कार्य उत्तराखण्ड पेयजल निगम के माध्यम से कराये जायेंगे तथा उक्त कार्यो का अनुरक्षण/संचालन व राजस्व वसूली कार्य उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा ही कराये जायेंगे।
धरना कार्यक्रम में रमेश विजोला, विजय खाली, संदीप मल्होत्रा, प्रेम सिंह रावत, आनंद सिंह राजपूत, डालाराम, जीवानंद भट्ट, चिरंजी लाल दोवल, संपूर्ण कुमार सिंह, मीरा देवी, माहेश्वरी नेगी, भाग्य रानी, राधा देवी, मदनलाल गोपाल, रमेष सिंह सैनी, वासुदेवं राणा, कैलाश चंद्र, विशाल सिंह कैतूरा, सीताराम, चिरंजी लाल, श्रीपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह रावत चमोली नरेन्द्र पाल आदि कार्मिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments