देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. वाईएस रावत ने रविवार को पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण कर समस्त शाखाओं में मौजूद अभिलेखों का अवलोकन किया और मौजूद अधिकारियों को अभिलेखों के रख-रखाव व ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अनुशसनहीनता को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, साथ ही पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवासों व कर्मचारियों के रहने के लिए निर्मित बैरिकों, मैस का निरीक्षण कर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन लिया। उन्होंने समस्याओं के संबंध में शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि उनके लिए पुलिस कर्मियों का हित सबसे ऊपर है, कोई भी पुलिसकर्मी अपनी समस्या के संबंध में अपने सुपरविजन अधिकारी को किसी भी समय अवगत करा सकता है।
यदि उनकी समस्याओं का निराकरण सुपरविजन अधिकारी के स्तर से न हो पाए तो पुलिसकर्मी सीधे उनके समक्ष अपनी समस्याओं के संबंध में पेश हो सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को बताया कि अनुशासनहीनता को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, प्रत्येक पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान अपना शत्-प्रतिशत देने का प्रयास करना होगा, साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान देना चाहिए। सम्मेलन में क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन ने बताया कि पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों की आवासीय कालोनी में कुछ आवासों की स्थिती अत्यंत जर्जर है, जिसके संबंध में उन्होंने प्रधानलिपिक को प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय से पत्राचार के निर्देश दिए।
Recent Comments