Sunday, January 19, 2025
HomeStatesUttarakhandसत्ता के सामने शासन प्रशासन नतमस्तक विपक्ष के प्रस्तावित कार्यक्रम को नहीं...

सत्ता के सामने शासन प्रशासन नतमस्तक विपक्ष के प्रस्तावित कार्यक्रम को नहीं मिली अनुमति

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, कांग्रेस पार्टी के सानिध्य में आगामी 10 नवम्बर को रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस पार्टी की सत्ता परिवर्तन को लेकर विजय शंखनाद संकल्प जनसभा को पुलिस और प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के चलते हैं अब विजय शंखनाद संकल्प जनसभा 11नवम्बर को होगी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम रामलीला मैदान में रखा जाना था, इसको लेकर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, प्रशासन ने यह हवाला देते हुए कहा की 10 नवम्बर को सीएम पुष्कर सिंह धामी का राज्यस्थापन से जुड़ा एक बड़ा कार्यक्रम हल्द्वानी स्टेडियम में होना है, इतने बड़े पैमाने पर लोगों का आना जाना होगा इसके लिए मैदान को गाड़ियों की पार्किंग के लिए रखा गया है।
ऐसे में कांग्रेस के कार्यक्रम को अनुमति नही दी जा सकती थी इसलिए 11 नवम्बर को कांग्रेस के कार्यक्रम के लिये प्रशासन ने अनुमति दी है, वही इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा की विशेष राज्य स्थापन दिवस का कार्यक्रम 2 अक्टूबर को ही तय किया गया था, जिसकी जानकारी कुमाऊँ कमिश्नर ने दी थी, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम को अनुमति नही दी जा सकती है, कांग्रेस के कार्यक्रम की अनुमति 11 नवम्बर को रामलीला मैदान के लिये दी गयी है, वही 10 नवम्बर की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस नेताओं में प्रशासन, पुलिस और सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments