Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowनिर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां, इस बार कुल 11647...

निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां, इस बार कुल 11647 बूथों पर होगा मतदान

देहरादून, विधान सभा चुनाव की पूरी तैयारी हो गयी, मीडिया से मुखातिब होते हुये मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि प्रदेश के आधे से ज्यादा बूथों तक पोलिंग पार्टियों को पैदल दूरी नापनी पड़ेगी। इस बार कुल 11,647 बूथों में से केवल 4504 बूथ ही ऐसे हैं, जहां पैदल यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। वहीं, उत्तरकाशी जिले में मौंडा का बूथ जिला मुख्यालय से 256 किलोमीटर दूर है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि इस बार कुल 11647 बूथों पर मतदान होगा। इनमें 4504 बूथ ऐसे हैं, जहां पोलिंग पार्टियों को पैदल यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। पांच हजार 43 बूथ ऐसे हैं, जहां पोलिंग पार्टियों को एक किलोमीटर तक पैदल चलना होगा, इसके अलावा 845 बूथों पर एक से दो किलोमीटर, 508 बूथों पर दो से तीन किलोमीटर, 290 बूथों पर तीन से चार किलोमीटर, 195 बूथों पर चार से पांच किलोमीटर, 106 बूथों पर पांच से छह किलोमीटर, 38 बूथों पर छह से सात किलोमीटर, 51 बूथों पर सात से आठ किलोमीटर, 12 बूथों पर आठ से नौ किलोमीटर, 22 बूथों पर नौ से 10 किलोमीटर, आठ बूथों पर 10 से 11 किलोमीटर, पांच बूथों पर 11 से 12 किलोमीटर, तीन बूथों पर 12 से 13 किलोमीटर, तीन बूथों पर 13 से 14 किलोमीटर, पांच बूथों पर 14 से 15 किलोमीटर और नौ बूथों पर 15 से 20 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी।

प्रदेश में 766 बूथों पर बर्फबारी की चुनौती

प्रदेश में 766 ऐसे बूथ हैं, जिन पर इस चुनाव में बर्फबारी की चुनौती से पेश आना होगा। इनमें उत्तरकाशी के 113, चमोली के 107, रुद्रप्रयाग के 43, टिहरी गढ़वाल के 73, देहरादून के 65, पिथौरागढ़ के 31, बागेश्वर के 37, अल्मोड़ा के 84, चंपावत के 85, नैनीताल के 128 बूथ शामिल हैं। हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर का एक भी बूथ बर्फबारी वाला नहीं है।

सर्दियों में पलायन करने वालों के लिए 24 बूथ

सर्दियों में पहाड़ के कई इलाकों से लोग पलायन कर जाते हैं। इन लोगों के लिए 24 बूथ पलायन वाली जगहों पर बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक, इनमें माइग्रेट बूथों में उत्तरकाशी का एक, चमोली के नौ और पिथौरागढ़ के 14 बूथ शामिल हैं। आपको बता दें कि इस बार 59 सहायक बूथ भी बनाए गए हैं ताकि चुनाव आयोग के एक बूथ पर निर्धारित संख्या के तहत मतदान कराया जा सके। राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है |

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में कुल मतदाता 81 लाख 72 हजार 173 और राज्य में कुल महिला मतदाता 39 लाख 32 हजार 995, राज्य में कुल पुरुष मतदाता 42 लाख 38 हजार 890 हैं, वहीं इस बार राज्य में बर्फवारी के कारण 24 मतदान केंद्र शिफ्ट किये गये, जिनमें उत्तरकाशी से 1 चमोली से 9 पिथौरागढ़ से 14 मतदान केंद्र शिफ्ट किये जायेंगे |

+राज्य में कुल सर्विस मतदाता 94 लाख 471
+राज्य में महिला सर्विस मतदाता 2602
+राज्य में पुरुष सर्विस मतदाता 91 हजार 869
+राज्य में कुल मतदान केंद्र 11 हजार 697
+राज्य में मॉडल पोलिंग बूथ 156
+राज्य में सखी पोलिंग बूथ 101

राज्य में सबसे ज्यादा वोटर हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट पर नगला इमरती पोलिंग बूथ पर 1248 वोटर हैं , उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा सीट में गढ़ी नेगी पोलिंग बूथ पर 1248 वोटर है, राज्य में सबसे कम वोटर पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में ढिकाला बूथ में 14 वोटर हैं |

 

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मुश्किलों भरे पोलिंग बूथों में
बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र का पोलिंग बूथ डुमक जिला हेडक्वाटर से 55 किमी है, पैदल मार्ग 20 किमी है, जबकि धारचुला विधानसभा के अंतर्गत पोलिंग बूथ कनार पिथौरागढ़ से 80 किमी पैदल 18 किमी है और
पुरोला विधानसभा क्षेत्र में कलाप पोलिंग बूथ उत्तरकाशी से 80 किमी और पैदल 13 किमी खड़ी चढ़ाई में है |

 

नरेंद्रनगर विधानसभा : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रचार की जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली

क्षेत्र के विकास के लिये भाजपा का आना जरूरी : सुबोध

May be an image of 12 people, people standing and outdoors
टिहरी, नरेंद्रनगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रचार की जिम्मेदारी महिलाओं ने भी संभाल ली है। महिलाएं भी टोली बनाकर गांव-गांव में मोदी और धामी सरकार की योजनाओं के आधार पर वोट देने की मार्मिक अपील कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी ने महिलाओं के बोझ को खत्म करने और उन्हें धुएं से बचाने के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना से फ्री बिजली उपलब्ध कराई है।
बुधवार को भरपूर पट्टी के चिलपड,कुंर्न, बछेली, तोली, डोबरी, पाली , सिमस्वाडा, व दोगी पट्टी , कौडियाला मैं जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता का लिया । पोखरी, दाबडा में भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रेखा राणा, विधानसभा प्रभारी कुसुम उनियाल के नेतृत्व में महिलाओं ने टोली बनाकर गांव-गांव भ्रमण किया। उन्होंने क्वीली और पालकोट पट्टियों में जाकर महिलाओं को विकास की योजनाओं से अवगत कराया। कहा कि आज किसान सम्मान निधि, फ्री राशन, फ्री वैक्सीनेशन, आयुष्मान भारत से गरीब लोगों को भला हो रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन मोदी ने महिलाओं और गरीब परिवारों की चिंता की। कहा कि कृषि मंत्री उनियाल ने भी गांव-गांव किसानों को कृषि यंत्र, पालीहाउस, महिला समूहों को स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज के ऋण बंटाया। ऐसे में जनता को फिर से भाजपा को मौका देना है।

 

कांग्रेस को झटका : हरिद्वार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा बृज रानी भाजपा में शामिलMay be an image of 8 people and people standing

 

देहरादून, कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए आज हरिद्वार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बृज रानी भाजपा में शामिल हो गयी |

गौरतलब है कि झबरेड़ा विधानसभा से उनका टिकट घोषित करने के बाद कांग्रेस ने काट दिया था | भाजपा मीडिया सेंटर में पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने उनके साथ बड़ी संख्या में आए कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पार्टी की सदस्यता दिलायी |
हरिद्वार रोड स्थित कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. निशंक ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि भाजपा में उनको उचित सम्मान दिया जाएगा | उन्होने कहा कि आप सभी का दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय नेता वाली पार्टी में स्वागत है | आज से आप सभी भी को पार्टी के उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने और विकास की गंगा बहाने के मिशन में जुटना होगा | इस अवसर पर उन्होने पार्टी में शामिल हुई श्रीमति बृज रानी को हरिद्वार को लोकप्रिय नेता बताते हुए अफसोस जताया कि कॉंग्रेस ने उनको महत्व देने के बजाय उनका टिकट ही काट दिया |

लेकिन हमारी पार्टी महिला सम्मान के सिद्धांत पर अडिग है और बृज रानी के सम्मान की रक्षा करते हुए कॉंग्रेस को हरिद्वार की सभी 11 सीटों पर परास्त कर सबक सिखाएगी |इस अवसर पर श्रीमति बृज रानी के साथ पार्टी में शामिल होने वालों में डा॰ यूगेंद्र कुमार, श्री उधम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष कॉंग्रेस किसान मोर्चा, श्री साहब सिंह पूर्व प्रदेश सचिव, कॉंग्रेस , आलोक चौहान जिला सचिव कॉंग्रेस हरिद्वार, सूरत सिंह लादी प्रधान, शेर सिंह पुंडीर, अजब सिंह पूर्व प्रधान, मोहम्मद अरशद, सईद, सलमान, गुफ़रान उप प्रधान, नफीस उप प्रधान, अनवर, डा॰ शौकीन, शारीख, डा॰ मजाहिर, ओमपाल सिंह प्रधान, राजू कुमार, मोहित पूर्व प्रधान, सुरेन्द्र, रवीद्र कुमार चौहान, प्रहलाद सिंह, शलभ कुमार, अनिल कुमार, अशजद, अनिल कुमार राणा शहजाद और पुनीत कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता थे |इस मौके पर डा॰ निशंक के साथ राज्यसभा नरेश बंसल, डा॰ जयपाल सिंह जिलाध्यक्ष, हरिद्वार, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी संजीव वर्मा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे |

 

हॉट सीट बनी टिहरी, यूपी के सीएम योगी सहित कई स्टार प्रचारक भरेंगे यहां से हुंकार

टिहरी, उत्तराखण्ड़ विधान सभा चुनाव में इस बार गढ़वाल मंडल से टिहरी विधान सभा हॉट सीट बनी हुई है। यहां बड़ा त्रिकोणीय मुकाबला है ऐसे में बीजेपी की जीत के लिए सीएम योगी सहित कई स्टार प्रचारक टिहरी में हुंकार भरने वाले है। आगामी 12 फरवरी को सीएम योगी नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं 11 फरवरी को घनसाली के श्रीराम होटल में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रत्याशी शक्तिलाल शाह के समर्थन में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 10 से 12 फरवरी तक चुनाव प्रचार अभियान को और गति देने के लिए स्टार प्रचारक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में टिहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। हिंदुत्च के फॉयरब्रांड योगी के आने से जहां भाजपा को बूस्टर डोज मिलेगा, वहीं जिले की छह विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों की जीत की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। इसी क्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में जनसभा संबोधित करेंगे। इस रैली का नरेंद्रनगर विधानसभा के नरेंद्रनगर रामलीला मैदान, गजा, ढालवाला और पावकीदेवी में बड़ी स्क्रीन पर लाईव टेलीकॉस्ट कराया जाएगा |

वहीं दूसरी ओर 11 फरवरी को घनसाली के श्रीराम होटल में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रत्याशी शक्तिलाल शाह के समर्थन में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पार्टी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय व सभी विधानसभा के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में 12 फरवरी को बौराड़ी स्टेडियम में जनसभा संबोधित करेंगे।

 

भाजपा प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल के समर्थन में श्यामपुर में आयोजित हुई विजय संकल्प जनसभा

उत्तराखंड राज्य के निर्माण से लेकर और सवारने तक का कार्य भाजपा ही कर सकती है : बलराज पासी

May be an image of 5 people and people standing

ऋषिकेश, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल के समर्थन में श्यामपुर में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण से लेकर और सवारने तक का कार्य भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है l उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा अनेक जन उपयोगी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है l
पासी ने भारतीय जनता पार्टी के निर्माण और विकास की गाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा में लोकतंत्र का सम्मान होता है। उन्होंने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को लूटने का कार्य किया हैl
पूर्व सांसद पासी ने कहा कि उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड के निर्माण के कारण उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्रों में जहां लोगों के आवागमन में आसानी होगी वही यहां का पर्यटन भी बढ़ेगा मिलेगा जिसके कारण देश और दुनिया के लोग उत्तराखंड में धार्मिक एवं तीर्थाटन के दृष्टि से पहुंचेंगे जिसका लाभ उत्तराखंड के जनमानस को होगा। बलराज पासी ने कहा कि एक समय था जब देहरादून से दिल्ली पहुंचने के लिए 10 घंटे लगते थे परंतु केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से ऐसे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है जिसमें ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचा जाएगाl उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा है कि आज देश विकास के मापदंड की नई ऊंचाइयां छू रहा हैl जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, अनेकों ऐसी योजनाएं संचालित की गई है जो जन कल्याण के लिए वरदान साबित हो रही है l
उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल बेदाग छवि के प्रत्याशी हैl उन्होंने ऋषिकेश के विकास के क्षेत्र में अनेक मापदंड स्थापित किए हैं l ऋषिकेश का ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी क्षेत्र के तर्ज पर विकसित हो रहा है ऐसे प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजना चाहिए ताकि ऋषिकेश का और अधिक गति से समग्र विकास हो सके l
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा है कि प्रदेश व केंद्र सरकार के सहयोग से ऋषिकेश के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहे हैं l उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर विधानसभा में भेजें ताकि ऋषिकेश का और अधिक सामग्र गति से विकास हो सके ।
उन्होंने कहा है कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी के भूमाफिया चुनाव मैदान में हैं और दूसरी तरफ 15 सालों से ऋषिकेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वाले प्रत्याशी, निर्णय जनता को करना है । इस अवसर पर पार्टी के अनेक पदाधिकारियों ने अपने संबोधन मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की ।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान पोखरियाल, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, देवेंद्र नेगी, विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी, विधानसभा की सह प्रभारी पूनम चौधरी, संजय शास्त्री, जिला महामंत्री सुरेश कंडवाल, राजीव जैन, सरोज डिमरी, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, कमलेश उनियाल, नरेंद्र रावत, नरेंद्र ठाकुर, श्रवण कुमार, राम बहादुर छेत्री, चमन पोखरियाल आदि सहित अनेक प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने किया l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments