उत्तरकाशी, उत्तराखंड़ के सीमांत जनफद उत्तरकाशी के संगमचट्टी इलाके के कफलौं गांव स्थित एक रिजॉर्ट में फंदे से लटका युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । ग्रामीण इसे हत्या का मामला बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो घटना स्थल की स्थिति देखकर वह आक्रोशित हो गए। उन्होंने रिजॉर्ट कर्मियों पर युवती की हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अमृता नाम की यह युवती पिछले एक साल से इस रिजॉर्ट में कार्यरत थी। शुक्रवार की सुबह उसका शव रिजॉर्ट के ही एक कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। अमृता का शव एक रिसॉर्ट में फंदे से लटके हुए मिला है। लेकिन उसके दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे। जिस कारण ग्रामीण व परिजन इसे हत्या मान रहे हैं। ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के लोगों पर युवती की हत्या का आरोप लगाते हुए दो संदिग्ध कर्मचारियों के साथ मारपीट भी कर डाली। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को अपनी हिरासत में ले लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के सामने ही प्रदर्शन करते हुए शव को उठाने से इंकार कर दिया।
मौके पर पहुंचे सीओ अनुज कुमार के ग्रामीणों को समझाने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा जा सका। गुस्साए ग्रामीण इसे आत्महत्या का मामला मानने से इंकार करते हुए इसे सीधे-सीधे हत्या का मामला बता रहे हैं। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों को शक है कि यह अंकिता भंडारी हत्याकांड की तरह से सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला भी हो सकता है। संभावना है कि युवती का सेक्सुअल हैरेसमेंट करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई हो। इस मामले की लोगों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जबकि पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। रिजॉर्ट के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। शव का पोस्टमार्टम भी डॉक्टर्स के पैनल कराए जाने की सिफारिश की गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी, जांच के बाद ही पूरी जानकारी मिल पायेगी।
Recent Comments