रुद्रप्रयाग- ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व पुलिस की नाक के नीचे चोरी अपराध अवैध शराब, खनन के धंधे खूब फल फूल रहे है। ताजा मामला पटवारी बृत्त चोपड़ा का है यहाँ चोपड़ा-गढ़ीधार मोटर मार्ग पर पाली गदेरे के पास विगत तीन-चार वर्षों से लावारिस हालत मे पड़ी मिक्सर मशीन चोर उड़ा ले गये। स्थानीय ग्रामीणों को कबाड़ी का काम करने वालों पर संदेह बना है। कुछ वर्ष पूर्व एक ठेकेदार द्वारा चोपड़ा गढ़ीधार मोटर मार्ग पर कार्य किया गया था। कुछ समय बाद ठेकेदार साईट पर अपनी मशीनों को छोडकर चले गया। स्थनीय ब्यापरियों का कहना है कि कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा उनसे उधार रासन लिया गया जिसका पेमेंट ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया। ठेकेदार ने स्थानीय लोगों के आवासीय भवन व गोदाम के किराये का भी भुगतान नहीं किया। तीन चार वर्षों से ठेकेदार का अता पता नहीं है। इस दौरान उक्त ठेकेदार सड़क पर अपने डंम्फर, मिक्सर मशीन सहित कई सामान छोड़ गया था।
अब ठेकेदार की पाली गदेरे पर खड़ी मिक्सर मशीन को काट छॉट कर गायब कर दिया गया है। किसने ये कार्य किया है ये किसी को पता नहीं । लोगों को अंदेशा है कि रात मे कबाड़ का काम करने वालो द्वारा ये कार्य किया गया होगा। क्षेत्र मे हो रही इस तरह की घटना से लोग चिंतित है।
ग्राम प्रधान देवेन्द्र जग्गी, सामाजिक कार्यकर्ता रितेश पांडे आदि का कहना है कि क्षेत्र में बाहरी लोगों व कबाड़ियो की गतिविधियों पर सख्ताई बरती जाय। उन्होंने चोरी की इस घटना का खुलासा र चोरों को गिरफ्तार करने की मॉग की ग्रामीणों का कहना है कि विना सत्यापन के ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आये दिन कबाड़ का काम करने वाले क्षेत्र में चक्कर काटते रहते है।इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाय। स्थानीय लोगों की ओर से राजस्व पुलिस व रेगुलर पुलिस को जानकारी दी गई है।
Recent Comments