Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowसामुदायिक केन्द्र को ओएनजीसी ने कंपोनेन्ट प्लान के तहत भेंट की साउंड...

सामुदायिक केन्द्र को ओएनजीसी ने कंपोनेन्ट प्लान के तहत भेंट की साउंड सिस्टम के साथ सौ कुर्सियां

देहरादून, सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सार्थक कार्य कर रही देश की नवरत्न कंपनी ओएनजीसी ने दून के करनपुर स्थित वाल्मीकि समाज के सामुदायिक केन्द्र को 100 कुर्सियां के साथ एक साउंड सिस्टम प्रदान किया गया। एक सादे समारोह में यह सामान ओएनजीसी कंपोनेंट योजना के कमेटी सदस्य सुरेन्द्र सिंह कटारिया और एसटी/ एससी एसोसिएशन के सचिव रनवीर सिंह तोमर ने नंदा फाउंडेशन के सहयोग से प्रदान किया। इस अवसर पर श्री कटारिया ने अपने संबोधन में बताया कि ओएनजीसी देश के नवरत्नों में से एक है और सामाजिक दायित्व के तहत सीएसआर फंड से हर वर्ष 300 करोड रुपए इस तरह के सहायता कार्यों में खर्च करता है जिसमें से उत्तराखंड के एससी एसटी समुदाय के लिए ₹58 लाख का बजट है और आज करीब एक लाख का यह सामान सामुदायिक केंद्र को प्रदान किया जा रहा है | सचिव रनवीर सिंह ने कहा कि देश में पिछले 2 वर्षों से कोरोना के वजह से इस तरह के सामाजिक कार्यों को नहीं किया जा सका, जिस कारण से यह सहयोग करने में विलंब हुआ, आगे भी प्रबंध समिति चाहेगी तो उनको सहयोग दिया जाएगा ।

इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल ने अपने संबोधन में ओएनजीसी का धन्यवाद करते हुए सामुदायिक केंद्र की खस्ता हालत को सुधारने के लिए और वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया । इस अवसर पर नंदा फाउंडेशन की सचिव नीलम ढौंडियाल और वाल्मीकी समाज ने ओएनजीसी के अधिकारियों एवं अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया। इस इस अवसर पर धर्मचंद्र, जुगराज, सुशीला चौधरी,किरन सिंह, बबलू, पत्रकार बॉबी शर्मा, प्रदीप, मनोज ,आशीष आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments