Monday, April 28, 2025
HomeStatesUttarakhandइंटरनेट ठीक करने के बहाने घुसा घर में, पिस्तौल दिखा की लूट,...

इंटरनेट ठीक करने के बहाने घुसा घर में, पिस्तौल दिखा की लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून, जनपद में तपिश बढ़ने के साथ साथ अपराध भी बढ़ रहे है, दून के ही क्लेमनटाउन टर्नर रोड स्थित एक मकान में इंटरनेट ठीक करने के बहाने घर में घुसे एक व्यक्ति ने पिस्तौल की नोक पर महिला से सोने के गहने व अन्य सामान लूट लिया। लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण घटना के बाद आरोपी को कुछ ही देर बाद आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया है। क्लेमेनटाउन टर्नर रोड सी 19 में रहने वाली महिला मंगलेश शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक व्यक्ति गेट पर पहुंचा और इंटरनेट ठीक करने की बात करने लगा। जैसे ही वह घर के अंदर घुसा तो उसने इंटरनेट कनेक्शन पर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।

कुछ ही देर बाद आरोपित ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाला। एक राउंड जमीन पर फायर करने के बाद उसने पिस्तौल महिला के सिर पर तान दिया। पिस्तौल की नोक पर महिला से गले की चेन, कुंडल और कंगन लूट लिया और फरार हो गया। महिला ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी,
कंट्रोल रूम से क्लेमेनटाउन थाने को सूचित किया गया। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित का पीछा करना शुरू कर दिया। उधर, आईएसबीटी पुलिस चौकी को भी इस बारे में जानकारी दी गई तो आईएसबीटी में भी पुलिस अलर्ट हो गईऔर पुलिस ने आरोपित को घेरकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments