Tuesday, February 11, 2025
HomeStatesUttarakhandश्री श्री बालाजी सेवा समिति ने कराया 52 निर्धन परिवारों की कन्याओं...

श्री श्री बालाजी सेवा समिति ने कराया 52 निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह सम्पन्न

देहरादून, श्री श्री बालाजी सेवा समिति के सानिध्य में को 52 निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ, रविवार को हिन्दू नैशनल स्कूल में समिति के माध्यम से 15वाँ निर्धन कन्याओं का विवाह विधि पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ I इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजसभा के सांसद डाॅ. नरेश बंसल ने 52 वर वधु को आशीर्वाद देते हुए समिति के अध्यक्ष श्री अखिलेश अग्रवाल व समिति के द्वारा किए जा रहे निर्धन कन्याओं के विवाह की प्रशंसा की साथ ही 51000/हजार रुपये देने घोषणा की l इस मौके पर विधायक खज़ानदास ने भी इस सुन्दर कार्यक्रम की प्रशंसा की व समिति को नेक कार्य हेतु 51000/ हजार रुपये दिए I संस्था द्वारा सभी 52 जोड़ों को एक समान लगभग 2,50,000/- 2,50,000 लाख रुपये की लागत का स्त्रीधन भी भेंट किया जिससे ये नवदंपति खुशी खुशी अपने नयी गृहस्थी शुरू कर सके IMay be an image of 4 people and wedding
समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने आगामी 26 अप्रैल 2025 को विश्वविख्यात कथा वाचक आदरणीय जया किशोरी की सुन्दर भागवत कथा कराए जाने की घोषणा की l
कार्यक्रम का सुन्दर संचालन समिति उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने किया, कार्यक्रम में आईवीएफ के इंटरनेशनल अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, विधायक सविता कपूर, समाजसेवी श्रवण वर्मा, दीपक सिंधल, रामगोपाल गोयल, अनिल गर्ग, मनोज खण्डेलवाल, चन्द्रेश अरोरा,उमाशंकर, ओपी गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments