Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandश्री श्री बालाजी सेवा समिति ने धूमधाम से संपन्न कराया 7 निर्धन...

श्री श्री बालाजी सेवा समिति ने धूमधाम से संपन्न कराया 7 निर्धन कन्याओं का विवाह

-विगत 13 वर्षों में समिति अबतक 364 कन्याओं का कर चुकी विवाह संपन्न |

-समिति का अगला लक्ष्य 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह करने का है, जिसके लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो चुकी

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था श्री श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में सात निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह भाऊवाला स्थित अतुल्य रिजॉर्ट में संपन्न हुआ | रविवार की सुबह 10 बजे सात कन्याओं की बारात बैंड बाजों के साथ सजधज कर अतुल्य रिजॉर्ट पहुंची, जहां दुल्हन पक्ष की ओर से श्री श्री बालाजी सेवा समिति के सदस्यों बारातियों का स्वागत किया, उसके बाद विधि विधान के साथ दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को वर माला पहनाकर एकसूत्र में बंधने का संकल्प लिया |
इस अवसर पर सात फेरों में सातों वचन निभाने का दूल्हा एवं दुल्हन ने संकल्प लिया, इस दौरान समिति के सदस्यों ने उपस्थित लोगों के साथ दूल्हा दुल्हन को फूल मालाओं से उनके मंगल में सुखमय जीवन को साथ-साथ निभाने का आशीर्वाद दिया | सायं 6:30 बजे गृहस्थी के साज सामान के साथ कन्याओं की विधिवत विदाई की गई |

आपको बता दें कि विगत 13 वर्षों में श्री श्री बालाजी सेवा समिति अब तक 357 कन्याओं का विवाह संपन्न कर चुकी है | समिति इन सात विवाहों को जोड़कर अब तक कुल 364 कन्याओं का विवाह संपन्न कर चुकी है | अब समिति का अगला लक्ष्य 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह करने का है जिसके लिए समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि अभी से कन्याओं के रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके हैं | उन्होंने आम जनता से अपील की है कि आपके आस पास अगर कोई निर्धन कन्या जिसके मां-बाप उसका विवाह का संपन्न कराने में आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हो, वह समिति से संपर्क कर सकते हैं और उन निर्धन कन्याओं का विवाह के खर्च का संपूर्ण दायित्व समिति उठाने के लिए तैयार है |

अग्रवाल ने यह भी बताया कि समिति प्रत्येक सप्ताह गौ सेवा और समाज के निर्धन व्यक्तियों तथा परिवारों को राशन वितरण का काम भी पिछले कई वर्षों से करती चली आ रही है, यह कार्य भी समिति निरंतर जारी रखेगी, इससे पूर्व समिति ने 25 मई को अतुल्य रिजॉर्ट में मेहंदी कार्यक्रम तथा श्री खाटू श्याम का कीर्तनभी आयोजित किया जिसमें तमाम भक्तों व समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की |
आज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समिति के संरक्षक श्रवण वर्मा, कुलभूषण अग्रवाल, दीपक सिंघल, आरके गुप्ता, महासचिव मनोज खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रेश अरोड़ा, समिति की महिला अध्यक्ष ममता गर्ग सहित समिति के महिला एवं पुरुष सेवादार शामिल रहे |

 

‘चलो टपकेश्वर’ अभियान के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं ने की मंदिर परिसर में साफ सफाईMay be an image of 5 people, tree and text that says 'Bali प (जल जंगल'

देहरादून, राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों के साथ युवाओं, छात्र छात्राओं के संगठन ने मैड की पहल पर ‘चलो टपकेश्वर’ अभियान के तहत साफ सफाई की मुहिम चलायी, सामाजिक संस्थाओं के 300 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने टपकेश्वर मंदिर के चारों ओर जमीन पर गिरे पॉलिथीन के बैग, कागज, प्लास्टिक की बोतल, कपडे सहित सडे़ हुए कूड़ा करकट को अपने हाथों से उठाकर इकट्ठा किया। इसमें नदी क्षेत्र में विसर्जित खंडित मूर्तियां कपड़े, गंदगी से भरे थैले आदि भी थे। इन सफाई प्रहरियों उठाया गया कूड़ा करगट की 8 ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से डंपिंग जोन पहुंचाया गया। अभियान में मैड समेत सिटीजन फॉर ग्रीन दून, बीन देयर दून देट, पराशक्ति, पंख, एनएसएस, एमसीडी, तारा फाउंडेशन, आसरा, द ह्यूमैनिटेरियन क्लब, ग्राफिक एरा, आगाज, प्राउड पहाड़ी, आरंभ, संयुक्त नागरिक संगठन आदि संस्थाएं शामिल थी।
इस अवसर पर नगर निगम के निवर्तमान मेयर सुनील गामा ने अभियान के आयोजक मैड को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिये सफाई स्वच्छता को सफल बनाने में मैड के प्रयासों को आम नागरिकों से जोड़ा जाना जरूरी है । उन्होंने कहा जब तक सभी नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए खुद जागरूक नहीं होंगे तब तक पूर्ण सफलता असंभव है। अन्य वक्ताओं ने कहा रिस्पना बिंदाल को पुनर्जीवित और स्वच्छ बनाने के लिए यहां विगत वर्षों की तरह रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना में विकसित किया जाना चाहिए, मानसून से पहले वृहद स्तर पर दोनों नदियों के किनारे वृक्षारोपण किया जाना जरूरी है। इसमें सरकारी तथा सामाजिक संस्थाओं को भी शामिल किया जाए।
इस दौरान टेली प्लांटेशन संस्था के तनवीर सिंह द्वारा मैड के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिजयनेगी को हाथ से बनाए मोमेंटो को भेंट किया गया।वरिष्ठ प्रतिष्ठित पर्यावरण प्रेमियो ने कहा युवाओ के भावी अभियान को सफल बनाने के लिए वे सभी समभव मदद प्रदान करेगे वक्ताओं में ब्रिगेडियर के जी बहल, चौधरी ओमवीर सिंह, तनवीर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा,आर्ची बिष्ट,महन्त भवानी गिरी, सुशील त्यागी मुकेश नारायण शर्मा, संजय अमन अभिजय नेगी,जगदम्बा प्रसाद मैठानी आदि थे।

 

 

मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले में मॉडल्स ने बिखेरे जलवे

May be an image of 7 people and text
देहरादून, सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से कमल ज्वेलर्स-ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस मौके पर मॉडल्स ने अलग -अलग राउंड में कैटवॉक कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से रविवार को हयात सेंट्रिक में मिस उत्तराखंड-2024 का आयोजन किया गया।इस कांटेस्ट में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कांटेस्ट में प्रतिभागियों ने आकर्षक ड्रेसेस पहनी हुई थी। इसमें तीन राउंड का आयोजन हुआ।
पहले में मॉडल्स में वेस्टर्न ड्रेसेस जैसे कि लेंथ ड्रेसेज, कॉकटेल वाइब, मटेरियल- सैटिन/सिक्वेंस, अच्छी फिटिंग व डार्क येट येल्लो कलर पहनकर रैम्प वॉक की। छाप की ओर से दूसरे ट्रेडिशनल राउंड में टाई, साड़ी व ट्रेडिशनल गहने पहने हुए मॉडल्स ने कैट वॉक की। तीसरे राउंड में एनआईएफडी की ओर से डिजाइन किए गए गाउन व मैचिंग गहने पहनकर मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपना जलवा बिखेरा । साथ ही उन्होंने जजेज के सवालों के जवाब भी दिए।
इस मौके पर देहरादून सहित हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर और आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ। बताया कि कांटेस्ट कमल ज्वैलर्स और ब्लेंडर्स प्राइड की ओर से प्रेजेंट किया गया।May be an image of ‎3 people and ‎text that says '‎LENDERS PRIDE ociation With tarakhap ST20 2 0 T RADU OANGIE mAT ANGIA لة AT20 AR T IC D NAISMA 2 AISHA AUHAN 2024 BirdAut Bird Aut MIT UNICATIONS‎'‎‎
आयोजकों ने बताया कि हयात सेंट्रिक, न्यू इरा फ़ोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर की ओर से इवेंट में विशेष सहयोग मिला। कांटेस्ट की पूरी कोरियोग्राफी जेश पुष्कर सोनी और स्टाइलिंग अदिति की ओर से गई।
इस मौके पर जजेस की भूमिका में मॉडल एवं बॉलीवुड एक्टर- प्रियंका कंडवाल, विनर ऑफ नेशनल ब्यूटी पेजेंट मिसिज़ इंडिया वन इन अ मिलियन 2021 एंड सब टाइटल होल्डर ऑफ मिसिज़ बोल्ड एंड ब्यूटीफुल- चांदनी देवगन, मिस उत्तराखंड-2017 एंड मिस दिवा यूनिवर्स फाइनलिस्ट् 2019- शिवांगी शर्मा, कॉउंसिलिंग साइकोलॉजिस्ट- ऐनी सिंह, सीईओ ऑफ मिस एशिऐटिक पेजेन्ट्- अशोक गुलाबानी, और एशियन स्कूल की प्रिंसिपल- रुचि प्रधान दत्ता, मिस उत्तराखंड-2022 ऐश्वर्या बिष्ट, मिस उत्तराखंड-2022 फर्स्ट रनर अप हिमानी रावत, मिस उत्तराखंड-2022 सेकंड रनर अप मान्सी ग्रेवाल, मिस उत्तराखंड-2022 थर्ड रनर अप- राजश्री डोभाल, मिस उत्तराखंड-2022 फोर्थ रनर अप- खुशी कुठाल, और रेडियो जॉकी- अखिल जोशी रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments