Saturday, January 11, 2025
HomeSports25-26 फरवरी को ईनामी फुटबॉल महाकुंभ का आगाज

25-26 फरवरी को ईनामी फुटबॉल महाकुंभ का आगाज

देहरादून , महेंद्रा बॉयज द्वारा 25 एवं 26 फरवरी को देहरादून के ऐतिहासिक पवेलियन मैदान में आई डी जी सुरक्षा एजेंसी के सहयोग से फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा !
आयोजक धर्मेंद्र खरोला, पंकज खत्री, सुरेश प्रधान एवं संजय घले ने बताया कि प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की जाएगी , ओपन वर्ग की विजेता टीम को 40 हजार एवं उपविजेता को 20 हजार का नगद पुरष्कार दिया जाएगा जिसके लिये प्रवेश शुल्क 3 हजार रखा गया है ! 40 प्लस प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता को 20 एवं 10 हजार रुपये एवं 50 प्लस में 15 एवं 8 हजार का नगद पुरष्कार एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी , प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 2हजार रुपये होगा !
महिला फुटबाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिलाओं के मुकाबले ओपन वर्ग में आयोजित किये जायेंगे जिसके लिये कोई एंट्री फीस नही रखी गई है !
आयोजन समिति द्वारा गत वर्ष भी आईडीजी सिक्युरिटी के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके सफल आयोजन के बाद यह दूसरा सफल आयोजन शनिवार एवं रविवार को पवेलियन मैदान में सम्पन्न होगा !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments