Tuesday, January 28, 2025
HomeStatesUttarakhandखेल मंत्री रेखा आर्या ने किया मिनी स्टेडियम का लोकार्पण, कहा क्षेत्र...

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया मिनी स्टेडियम का लोकार्पण, कहा क्षेत्र के बच्चों को अपने खेल के स्तर को बढ़ाने में मिलेगी मदद

अभिवावकों को अपने बच्चों में खेल की भावना करनी चाहिए जागृत,साथ ही उन्हें खेलने के प्रति करना चाहिए प्रेरित-रेखा आर्या

हल्द्वानी,नैनीताल जनपद की प्रभारी मंत्री कालाढुंगी विधानसभा स्थित बैलपड़ाव पहुंची जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर मिनी स्टेडियम का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया,साथ ही महिला मंगल दलों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।इंटर कॉलेज में बने इस मिनी स्टेडियम की कुल लागत लगभग 25 लाख रुपये है।

जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि निश्चित ही इस मिनी खेल स्टेडियम के बन जाने से आस पास के क्षेत्रों में निवासरत बालक/बालिकाओं को खेलने के लिए ज्यादा दूर नही जाना पड़ेगा और वह सभी यहां पर अपने खेल को और बेहतर बना सकेंगे।हमारी सरकार और खेल विभाग के साथ ही अभिवावकों की यह कोशिश होनी चाहिए कि हम अपने बच्चों में खेल की भावना जागृत करें और उन्हें खेलने के प्रति प्रेरित करें। आज खेल में अपार संभावनाएं हैं और आज के वक्त में हमारे खिलाड़ी देश विदेश में जाकर प्रदेश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं।

खेल मंत्री ने कहा कि इसी के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।देवभूमि के बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी नही है और निश्चित ही आने वाला समय उत्तराखंड के युवाओं का है और वह अपने खेल के बल पर देश-दुनिया मे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने कहा कि जल्द ही हम 15 से 21 वर्ष के बच्चो के लिए भी खेल छात्रवर्ती योजना लाने जा रहे है।उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनता को दी।कहा कि हमे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उन्हें खेल के प्रति भी जागरूक करना चाहिए। खेल मंत्री ने कहा कि जीवन में अनुशासन का होना अनिवार्य है और खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं। इसलिए हमें खेलों में भाग अवश्य लेना चाहिए। खेलों में भाग लेने से जहां शरीर तंदरुस्त रहता है, वहीं दिमाग में भी ताजगी बनी रहती है।उन्होंने कहा कि शरीर के विकास के लिए खेल आवश्यक है।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रतीक जोशी जी,युवा कल्याण अधिकारी श्री डीएन कांडपाल जी, युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती वंदना जी, मण्डल अध्यक्ष श्री जोगा सिंह मेहरा जी, मण्डल महामंत्री श्री विनोद लोहनी जी, सांसद प्रतिनिधि श्री इन्दर रावत जी,ग्राम प्रधान श्रीमती राजेन्द्र कौर जी,विधायक प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अशोक खुल्बे जी,पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती दीपा धौंडियाल जी,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री जगदीश गोस्वामी जी,मंडल मंत्री श्री दिवान बिष्ट जी सहित पार्टी कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी और स्थानीय जनता उपस्थित रही।

 

 

एसआरटी में छात्रों ने फूंका विवि प्रशासन का पुतला, बोले- जबरन थोपा जा रहा है सीयूईटी

‘छात्रों ने उठाई मैरिट के आधार पर प्रवेश देने की मांग’

नई टिहरी, एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रों ने विवि कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने विवि प्रशासन पर जानबूझकर छात्रों को प्रवेश हेतु सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा थोपे जाने की बात कही है। छात्रों ने पूर्व की भांति मैरिट के आधार पर प्रवेश की मांग उठाई है।
शनिवार को केंद्रीय विवि के स्वामी रामतीर्थ तीर्थ परिसर बादशाहीथौल के छात्रों ने परिसर के मुख्य गेट पर विवि कुलपति के पुतले के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतले को आग के हवाले किया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित सजवाण ने कहा कि विवि प्रशासन की ओर से छात्रों पर प्रवेश के लिये सीयूईटी थोपा जा रहा है, जिसके कारण अधिकांश छात्र प्रवेश पाने से वंचित रह रहें हैं। कहा कि विवि कुलपति की हठधर्मिता के कारण से सीयूईटी की परीक्षा हो रही है। छात्रों के प्रवेश के लिये सीयूईटी की परीक्षा इतनी दूर आयोजित की जाती है,पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण कई छात्र परीक्षा देने नहीं जा पाते हैं, और प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। कहा विवि प्रशासन की हठधर्मिता का परिणाम छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने विवि कुलपति से पूर्व की भांति मैरिट के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश देने की मांग की है। कहा कि छात्रों की मांग पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती हैं, तो छात्रों को उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। छात्रों ने परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो.एम.एम.एस.नेगी के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भी भेजा है। मांग करने वालों में सचिन सजवाण, गौतम मखलोगा, अंशुल भंडारी, नितीश कोठारी, नम्रता मखलोगा, राजवीर नेगी,अमन सुयाल,बृजेश खाती आदि मौजूद थे।

 

वोटर चेतना महाअभियान : कार्यकर्ताओं को दिया दस हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य

May be an image of 2 people

हल्द्वानी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने “वोटर चेतना महाअभियान” में प्रत्येक विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं को दस हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य सौंपा है । कुमाऊं मंडल स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , महामंत्री संगठन अजेय कुमार ,संयोजक सांसद अजय टम्टा , सह-संयोजक उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार , जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , विकास शर्मा एवं कुंदन लटवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

कमलुवागांजा रोड में एक निजी बैंक्वेट हाल में  “वोटर चेतना महाअभियान ” की कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसमें कुमाऊं मंडल से सभी आठ सांगठनिक जिलों के जिलाध्यक्ष , जिला प्रभारी समेत वोटर चेतना महाअभियान के जिला संयोजक एवं सदस्यगण मौजूद रहे ।

उत्तराखंड समेत छह राज्यों के वोटर चेतना महाअभियान के प्रभारी ‘राष्ट्रीय महामंत्री’ दुष्यंत गौतम ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा राजनीतिक दल के कार्यकर्ता का काम वोट बनाना और वोट को अपने पक्ष में प्रभावित करना है । भारतीय जनता पार्टी के वोट बैंक को बनाये रखने के लगातार प्रयास करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जिसके लिए आगामी दिनों में विधानसभा ,मंडल एवं बूथ स्तर पर जिले से पांच कार्यकर्ताओ को संयोजक एवं सदस्य नियुक्त किया गया है जिनकी टोली घर घर जाकर आम जनता से संपर्क कर नए मतदाता बनाने का काम करेगी , जिसके लिए पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा है । प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कार्यकर्ताओ को नए मतदाताओं के पेपर तैयार करने उनके फॉर्म को भरने में उनकी मदद कर मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज कर आगामी चुनावों में भाजपा के पक्ष में उनका वोट पड़े इस धारणा से काम कर आम जनता का दिल भी जीतना है और चुनाव भी जीतना है ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा “वोटर चेतना महाअभियान ” की समिति घर घर जाकर 1 जनवरी 2024 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं उनके मतदाता पहचान पत्र बनाकर मतदाता सूची में शामिल करने का काम करेगी , कोई भी मतदाता छूट न जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाए , और कार्यकर्ता विधानसभा वार निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्थानीय पार्टी के पदाधिकारी , मेयर , जिलापंचायत अध्यक्ष , ब्लॉक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले सकते हैं ।

कार्यशाला में पहुँचे लगभग 200 कार्यकर्ताओ को संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने कहा वोटर चेतना अभियान की टोली इस अभियान में युवा मोर्चा , किसान मोर्चा , महिला मोर्चा ,अनुसूचित मोर्चा , अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों का सहयोग लेकर नए मतदाताओं को जोड़ने का काम करेंगे और इस दौरान नए मतदाता के रूप में जुड़ने के लिए रचनात्मक सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित करें | जिससे समाज के युवाओं में पहली बार वोट देने के प्रति उत्साह पैदा हो । जागरूकता के इन कार्यक्रमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड करने का काम कार्यकर्ता करें । संगठन महामंत्री ने कहा राज्य की सीमाओं से लगी हुई विधानसभाओं में वोटर की संख्या में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी की जांच पड़ताल कर चुनाव आयोग की जानकारी में देने का काम भी भाजपा कार्यकर्ता आगामी दिनों में करेगा ।

वोटर चेतना अभियान के संयोजक अल्मोड़ा पिथौरागढ लोकसभा सीट से सांसद अजय टम्टा ने कहा आगामी आने वाले निकाय , लोकसभा एवं पंचायत चुनावों में कोई भी नया मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से चूक न जाये ऐसे प्रयास भाजपा कार्यकर्ताओ को करने हैं ।

वोटर चेतना महाअभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने की । इस दौरान प्रदेश प्रभारी ,राट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम , महामंत्री संगठन अजेय कुमार ,प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार , प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन लटवाल , ,सांसद अजय टम्टा , जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रताप बिष्ट , प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट समेत कुमाऊं मंडल से आये भाजपा जिलाध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

वोटर चेतना महाअभियान : कार्यकर्ताओं को दिया दस हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य

हल्द्वानी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने “वोटर चेतना महाअभियान” में प्रत्येक विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं को दस हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य सौंपा है । कुमाऊं मंडल स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , महामंत्री संगठन अजेय कुमार ,संयोजक सांसद अजय टम्टा , सह-संयोजक उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार , जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , विकास शर्मा एवं कुंदन लटवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

कमलुवागांजा रोड में एक निजी बैंक्वेट हाल में  “वोटर चेतना महाअभियान ” की कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसमें कुमाऊं मंडल से सभी आठ सांगठनिक जिलों के जिलाध्यक्ष , जिला प्रभारी समेत वोटर चेतना महाअभियान के जिला संयोजक एवं सदस्यगण मौजूद रहे ।

उत्तराखंड समेत छह राज्यों के वोटर चेतना महाअभियान के प्रभारी ‘राष्ट्रीय महामंत्री’ दुष्यंत गौतम ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा राजनीतिक दल के कार्यकर्ता का काम वोट बनाना और वोट को अपने पक्ष में प्रभावित करना है । भारतीय जनता पार्टी के वोट बैंक को बनाये रखने के लगातार प्रयास करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जिसके लिए आगामी दिनों में विधानसभा ,मंडल एवं बूथ स्तर पर जिले से पांच कार्यकर्ताओ को संयोजक एवं सदस्य नियुक्त किया गया है जिनकी टोली घर घर जाकर आम जनता से संपर्क कर नए मतदाता बनाने का काम करेगी , जिसके लिए पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा है । प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कार्यकर्ताओ को नए मतदाताओं के पेपर तैयार करने उनके फॉर्म को भरने में उनकी मदद कर मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज कर आगामी चुनावों में भाजपा के पक्ष में उनका वोट पड़े इस धारणा से काम कर आम जनता का दिल भी जीतना है और चुनाव भी जीतना है ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा “वोटर चेतना महाअभियान ” की समिति घर घर जाकर 1 जनवरी 2024 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं उनके मतदाता पहचान पत्र बनाकर मतदाता सूची में शामिल करने का काम करेगी , कोई भी मतदाता छूट न जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाए , और कार्यकर्ता विधानसभा वार निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्थानीय पार्टी के पदाधिकारी , मेयर , जिलापंचायत अध्यक्ष , ब्लॉक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले सकते हैं ।

कार्यशाला में पहुँचे लगभग 200 कार्यकर्ताओ को संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने कहा वोटर चेतना अभियान की टोली इस अभियान में युवा मोर्चा , किसान मोर्चा , महिला मोर्चा ,अनुसूचित मोर्चा , अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों का सहयोग लेकर नए मतदाताओं को जोड़ने का काम करेंगे और इस दौरान नए मतदाता के रूप में जुड़ने के लिए रचनात्मक सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित करें | जिससे समाज के युवाओं में पहली बार वोट देने के प्रति उत्साह पैदा हो । जागरूकता के इन कार्यक्रमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड करने का काम कार्यकर्ता करें । संगठन महामंत्री ने कहा राज्य की सीमाओं से लगी हुई विधानसभाओं में वोटर की संख्या में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी की जांच पड़ताल कर चुनाव आयोग की जानकारी में देने का काम भी भाजपा कार्यकर्ता आगामी दिनों में करेगा ।

वोटर चेतना अभियान के संयोजक अल्मोड़ा पिथौरागढ लोकसभा सीट से सांसद अजय टम्टा ने कहा आगामी आने वाले निकाय , लोकसभा एवं पंचायत चुनावों में कोई भी नया मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से चूक न जाये ऐसे प्रयास भाजपा कार्यकर्ताओ को करने हैं ।

वोटर चेतना महाअभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने की । इस दौरान प्रदेश प्रभारी ,राट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम , महामंत्री संगठन अजेय कुमार ,प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार , प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन लटवाल , ,सांसद अजय टम्टा , जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रताप बिष्ट , प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट समेत कुमाऊं मंडल से आये भाजपा जिलाध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

रेरा की आड़ में बड़ा बिल्डर लाने की तैयारी, इसे नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : ललित जोशी

‘किसान और बिल्डर में अंतर करो, किसानों को रेरा मुक्त करो’

हल्द्वानी, राज्य आंदोलनकारी एवं कांग्रेस नेता एवं हल्द्वानी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक ललित जोशी ने कहा कि रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट) का स्वागत करते हैं लेकिन इसके प्रावधान अव्यावहारिक है। नैनीताल रोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री जोशी ने कहा कि हल्द्वानी व आसपास में 90 प्रतिशत किसान हैं जो बड़ी छोटी जोत वाले हैं। किसान बेटी की शादी कभी बीमारी, बेटे की पढ़ाई के लिए जमीन बेचते हैं। अब रेरा लागू होने से छोटी जोत के किसान प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि रेरा में प्रावधान है कि 40 प्रतिशत भूमि छोड़नी होगी। मसलन, किसी किसान पर 10 हजार वर्ग फीट भूमि है, 500 वर्ग मीटर तकरीबन 5400 वर्ग फिट बेचने पर उस पर रेरा लागू होगा।
वह चार हजार फीट जमीन जिंदगी भर नहीं बेच सकता है। अब 600 फिट में उसका क्या होगा। आरोप लगाया कि रेरा लागू करने से पूर्व जिला प्रशासन को किसान और बिल्डर्स का अंतर करना चाहिए। छोटी जोत के किसानों को बिल्डर्स नहीं मानना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन वर्ष 2017 से शपथ पत्रों की जांच कर रहा है, इसमें किसान दोषी है तो रजिस्ट्री करने वाला रजिस्ट्रार, दाखिल खारिज करने वाला तहसीलदार, ऐसी जमीन पर नक्शे बनाने वाले प्राधिकरण के अफसर भी उतने ही दोषी हैं। भौगोलिक हालातों को देखते हुए रेरा की व्याख्या करनी चाहिए और किसानों को इससे दूर रखना चाहिए। उन्होंने आक्रोशित स्वर में कहा कि प्रशासन प्रापर्टी डीलर्स को बदनाम कर रहा है जबकि प्रापर्टी डीलर्स का अपमान श्रम का उपहास है। मंत्री, विधायक, अफसर सभी प्रापर्टी में निवेश करते हैं ऐसे में प्रापर्टी डीलर्स के खिलाफ माहौल बनाना सही नहीं है। बेरोजगारी से जूझ रहे उत्तराखंड में प्रापर्टी डीलिंग से जीवन यापन कर रहे हैं।
श्री जोशी ने आरोप लगाया कि रेरा की आड़ में जिले में बड़ा बिल्डर लाने की तैयारी है इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व बीडीसी सदस्य अर्जुन बिष्ट एवं किसान बलजीत सिंह ने संयुक्त तौर पर कहा कि किसानों की फसल जंगली और आवारा जानवर की भेंट चढ़ जाती है ऐसे में किसान यदि जमीन बेचता है तो रेरा अड़ंगा लगाता है। इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके विरोध में शनिवार को मंडी से एमबीपीजी तक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। यदि फिर भी सरकार नहीं चेती तो उग्र आंदोलन होगा। इस दौरान परीक्षित मिश्रा, पूर्व प्रधान राम सिंह नगरकोटी, ललित, हरीश रावत, मनोज खुल्बे, नरेंद्र खनी आदि मौजूद थे।

 

रचनात्मक दृष्टि से हर लेखक अथवा साहित्यकार की अपनी विशेषता होती है : प्रो. अरूण पंत

May be an image of 3 people and text

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से शनिवार को एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में अंग्रेजी विषय के प्रोफेसर डॉ.अरुण पन्त , गढ़वाल विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल टिहरी कैम्पस, ने लेखन और अनुवाद विषय पर सार्थक चर्चा की। उत्तराखण्ड की लोक कथाएं विषय पर गोविंद चातक की लिखी पुस्तक पर अंग्रेजी में अनुदित अपनी पुस्तक तथा अंग्रेजी में लिखी अपनी पुस्तक द मून ओवर भागीरथी के माध्यम से उन्होंने दो शिल्पों और साहित्यिक भूमिकाओं के बीच परिवर्तन में शामिल अनुशासन पर व्यापक व्याख्या प्रस्तुत की।
प्रो. पन्त ने कहा कि रचनात्मक दृष्टि से हर लेखक अथवा साहित्यकार की अपनी विशेषता होती है। सामाजिक घटनाओं को सतत रूप से अपनी कल्पनाशीलता के बल पर लेखक के अंदर सुंदरता से पिरोने की अद्भुत क्षमता होती है। दरअसल लोक से उपजी कहानी मूल रूप से मौखिक रूप से लेखन की विधा तक पहुंची है।
उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर सवाल जबाब भी किये।
इस अवसर पर बिमल गैरोला, डॉ.योगेश धस्माना , दुर्गेश भट्ट, अरुण असफल, देवेश जोशी, शूरवीर सिंह रावत, सत्यानंद बडोनी, शुशीला नेगी, जगदीश बाबला, राधिका धस्माना, सुंदर बिष्ट, कुसुम रावत, सुरेंद्र सजवाण, बिजू नेगी, निकोलस हॉफलैण्ड व चन्द्रशेखर तिवारी सहित युवा पाठक व लेखक, साहित्यकार उपस्थित थे।

 

शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया जागरुक

May be an image of 1 person, dais and text

कोटद्वार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। आज क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी द्वारा सेंट जोसेफ स्कूल कोटद्वार में जाकर छात्र छात्राओं को नशे की बुराई के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणाम, ड्रग्स का सेवन व विक्रय करने पर सजा के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही बताया कि अगर कोई आपके आसपास नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाता है तो आप उसकी जानकारी निसंकोच थाने पर दे सकते है। इसके अलावा जनपद में गठित एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स का मो0 न0 7060470047 जारी किया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों की सूचना दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments