Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowस्यालसौड़ में बोली क्षेत्र की जनता केदारनाथ विधानसभा के विकास के लिये...

स्यालसौड़ में बोली क्षेत्र की जनता केदारनाथ विधानसभा के विकास के लिये कुलदीप रावत को समर्थन

रुद्रप्रयाग-केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव के लिये दावेदारों ने कमर कस ली, जाने माने समाज सेवी कुलदीप रावत के समर्थन में जुट रही भीड की जनपद में खूब चर्चा हो रही है। आज चन्द्रापुरी के स्याल सौड़ में उनके समर्थन में आयोजित जनसमर्थन कार्यक्रम में उमडी भीड का उत्साह देखते ही बन रहा था। भीड़ के उत्साह से खुश कुलदीप रावत ने जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि उन्होने छैत्र के विकास व गरीब असहाय व जरूरत मंद लोगों की सेवा को अपना मिसन बनाया है। उन्होने कहा कि यह मंच राजनीति का नहीं बल्कि छैत्र व समाज के विकास के चितंन मनन का मंच है। अपने काम धाम छोडकर जिस तरह से आपका समर्थन मिला है उसी तरह मैं सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहूगाँ ।May be an image of 8 people and temple
चन्द्रापुरी भटवाडी सुनार के ग्राम प्रधान देवी लाल की अध्यक्षता में आयोजित जन समर्थन कार्यक्रम में आस पास छैत्र से भारी सख्या महिलाओं , युवाओ, व छैत्रीय जनता व जन प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस दौरान कई
छात्र नेताओं ने मंच पर उपस्थित होकर कुलदीप रावत को समर्थन देने की घोषणा की। मंच को संबोधित करते हुये जन समर्थन कार्यक्रम में पहुँची जनता व जन प्रतिनिधियों ने एक स्वर में केदारनाथ के विकास के लिये कुलदीप रावत को समर्थन देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ग्रामीण छैत्रों से आई महिलाओं का कहना था कि नेता चुनाव में बडे बडे वादे करते है ओर चुनाव जीतने के बाद मुहँ फेर लेते है। लेकिन कुलदीप रावत दो बार हारने के बाद भी हमेशा लोगों के सुखः दुखः मे शामिल रहे। छैत्र में असहाय, गरीब, बीमार लोगों की मदद में उन्होने हमेशा हाथ बढाया। इस बार वे किसी के झासे मे नहीं आने वाले है व छैत्र के विकास के लिये कुलदीप रावत का साथ देकर उप चुनाव में भारी बहुमत से जितायेगें।
जन समर्थन कार्यक्रम को गढ़वाल विश्व विद्यालय के महा सचिव सम्राट राणा, देव कांत देवराडी, प्रदीप रावत, विराट भट्ट, आर्यन छात्र संगठन के छात्र नेता, प्रधान कणसिल प्रधान बावई, हरेन्द्र राणा, पूर्व प्रधानाचार्य भगत सिंह बर्तवाल, लक्ष्मण बर्तवाल, अनिल कोटियाल, सहित छैत्र के प्रधान व जन प्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया।May be an image of one or more people and crowd

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments