Monday, January 13, 2025
HomeTrending Now'कुछ दिन तो गुजारो' उत्तराखण्ड़ में, कहते नजर आयेंगे सदी के महानायक...

‘कुछ दिन तो गुजारो’ उत्तराखण्ड़ में, कहते नजर आयेंगे सदी के महानायक अमिताभ, करेंगे प्रचार

देहरादून, अब सदी के महानायक अमिताभ भी आपको जल्द कुछ दिन तो गुजारो उत्तराखंड़ कहते नजर आयेंगे, उत्तराखण्ड़ सरकार ने इसके लिये एक कंपनी से साथ करार कर लिया है, अगर सबकुछ ठीक रहा तो महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही उत्तराखंड की हसीन वादियों, पर्यटन स्थलों, विकास की झलक से देश-दुनिया को रुबरू कराते नजर आएंगे। जिस तरह टीवी चैनल पर अमिताभ कुछ दिन तो गुजारों गुजरात में कहते नजर आते हैं। वैसे ही अब वे कुछ दिन तो गुजारों मेरे उत्तराखंड में बोलते दिखेंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए एक कंपनी के साथ सालाना 12.48 करोड़ रुपये में करार किया है।

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि कैबिनेट ने 100 दिन रियलिटी शो के लिए मैसर्स जपिंग टेमेटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मा दिया गया है। ये कंपनी न सिर्फ एपिसोड तैयार करेगी। बल्कि उनके प्रसारण का भी जिम्मा उठाएगी। इसका उद्देश्य राज्य के पर्यटन को एक नई ऊंची पहचान दिलाना है। ताकि राज्य की हिमालयी सुंदरता, चार धाम, गंगा, यमुना के किनारों, बुग्याल, कार्बेट, राजाजी समेत तमाम दूसरे पर्यटन स्थलों को बेहतर प्रचार-प्रसार मिल सके।

गौरतलब हो पिछले कई समय से बाॕलीवुड के फिल्म निर्माता उत्तराखंड़ में अपनी फिल्मों की शूटिंग करने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और कोरोना लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में शूटिंग का सिलसिला काफी तेज हो गया है। इस समय दो बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म मसूरी और देहरादून में शूट हो रही है। लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार ने करीब 150 फिल्म, वेब सीरीज, गीत, एड फिल्म व सीरियल्स की शूटिंग की परमिशन दी है।अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग पिछले दिनों मसूरी में विभिन्न लोकेशन पर हुई,

जिसके लिए ये दोनों सितारे कई दिनों तक मसूरी में रहे। मिथुन वापस मुंबई वापस लौटने के बाद एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए फिर से उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। इस बार वह नई टिहरी इलाके में 13 जनवरी तक वेब सीरीज की शूटिंग करेंगे। बधाई दो फिल्म के लिए राजकुमार राव व भूमि पेडनेकर कई दिनों से देहरादून में हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments