Wednesday, December 25, 2024
HomeTrending Nowखास खबर (उत्तराखंड) : कल से खुलेंगे छठी से आठवीं तक के...

खास खबर (उत्तराखंड) : कल से खुलेंगे छठी से आठवीं तक के स्कूल, हर कक्षा के साथ पूरे परिसर को सैनिटाइज करने के आदेश

देहरादून, कोरोना संक्रमण से अब राज्य को धीरे धीरे राहत मिलने लग गयी है, उत्तराखंड सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद सोमवार 16 अगस्त से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। देहरादून जिले में 1239 सरकारी, 900 से ज्यादा निजी और 11 केंद्रीय विद्यालयों में इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि, कुछ निजी स्कूल अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। स्कूल आने वाले छात्रों को अभिभावक का सहमति पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर आना होगा।

मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने कहा कि स्कूल खुलने से पहले हर कक्षा के साथ पूरे परिसर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है। बिना मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग के किसी भी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाना है। स्कूल में साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी। छात्रों के बीच आवश्यक शारीरिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखना होगा। उधर, केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने बताया कि सभी स्कूलों को अपने स्तर से तैयारी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि स्कूल वही छात्र आ सकेंगे जिनके पास अभिभावकों का सहमति पत्र होगा |

दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश बत्र्वाल ने बताया कि स्कूल छठी से आठवीं तक के लिए खुलने को तैयार है। द टोंसब्रिज, द एशियन स्कूल, समरवैली, सेंट ज्यूड्स, स्कालर्स होम्स, कर्नल ब्राउन, ओलंपस हाईस्कूल, एसजीआरआर समेत अन्य स्कूल खुलने जा रहे हैं। वहीं सेंट जोजफ्स, कैंब्रियन हाल, कान्वेंट आफ जीजस एंड मेरी, जसवंत मार्डन स्कूल समेत अन्य स्कूल अभी छोटी कक्षाओं के लिए नहीं खुलेंगे।

 

सरकारी स्कूलों को सैनिटाइजेशन के लिए 26 लाख जारी

उत्तराखंड में 16 अगस्त से खुलने जा रहे 4100 जूनियर हाईस्कूलों में सैनिटाइजर, मास्क आदि के लिए करीब 26 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इन स्कूलों की भोजनमाताओं को एप्रेन, हेड कवर और दस्ताने भी दिए जाएंगे। छठी से आठवीं के 5234 स्कूलों में से 4156 के लिए सरकार ने विशेष कोविड बजट जारी किया। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इसके आदेश किए।

राज्य में 16 से 25 छात्र संख्या के स्कूल 961 हैं, जबकि 26 से 50 छात्र संख्या वाले 1549 स्कूल, 51 से 100 छात्र संख्या वाले 1076 स्कूल, 100 से 200 तक छात्र संख्या वाले 429 स्कूल और 201 से ज्यादा छात्र वाले 141 स्कूल हैं। इन स्कूलों को छात्र संख्या के अनुसार 400 से एक हजार रुपये की विशेष ग्रांट दी गई है। प्रथम चरण में दो अगस्त से नौवीं से 12 वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। अब दूसरे चरण में बाकी जूनियर स्कूलों को खोला जा रहा है। कोविड संक्रमण को देखते हुए विभाग पहले ही एसओपी जारी कर चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments