Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowखास खबर : ट्रेन से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच...

खास खबर : ट्रेन से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच जरूरी

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण कम होने बावजूद सरकार सर्तक है और फूंक फूंक कदम आगे बढ़ा रही है, संभावित कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में जुटी राज्य सरकार ने अब राज्य आने वाले रेल यात्रियों के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब यात्रियों को आरटीपीसीआर जांच लेकर आना होगा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। रेलवे ने इसके लिए यात्रियों को स्टेशनों पर जागरूक करना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए उत्तराखंड पुलिस ने राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर 25 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाली कांवड़ यात्रा पर रोक है।

उत्तराखंड सरकार ने रेल से आने वाले यात्रियों के निर्देश जारी किए हैं। इसमें यात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट (जो 72 घंटे से अधिक पुरानी न हो) साथ में रखना जरूरी है। इसके साथ ही http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। अभी तक रेल यात्रियों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट जरूरी नहीं थी और देहरादून आने वाले ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच रेलवे स्टेशन पर ही हो रही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments