Friday, January 10, 2025
HomeUncategorizedखास खबर : रिस्पना एवं बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड़ की तैयारी,...

खास खबर : रिस्पना एवं बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड़ की तैयारी, मुख्य सचिव ने सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए

देहरादून, राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने रिस्पना एवं बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड़ के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव के समक्ष फीजीबिलिटी स्टडी का प्रस्तुतीकरण किया गया।
मुख्य सचिव ने रिस्पना एवं बिंदाल नदी में एलिवेटेड रोड को 6 लेन बनाए जाने की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तैयार होने के बाद यह सड़कें देहरादून की सड़कों का कंजेशन काफी हद तक कम करने में कारगर सिद्ध होंगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि नदियों के दोनों किनारों पर भी वाहन चलाने योग्य सड़कों के निर्माण की संभावनाओं को भी तलाशा जाए, जिससे नदियों के आसपास की बस्तियों को आवागमन की सुविधा मिल सके।

ज्ञानतव्त हो कि पूर्व में मुख्य सचिव ने रिस्पना और बिंदाल नदियों में एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए फीजिबिलिटी सर्वे किए जाने के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में विधानसभा के पास रिस्पना पुल से सहस्त्रधारा और बिंदाल नदी पर हरिद्वार बायपास से मैक्स अस्पताल के पास तक एलिवेटेड सड़क का फीजिबिलिटी सर्वे किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, सचिव श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी सहित अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

राज्य में हवाई सफर हुआ महंगा, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और देहरादून का भी किराया बढ़ा

हल्द्वानी, उत्तराखंड अगले माह से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है, कोरोना काल के बाद शुरूमहो रही यात्रा के लिये लोगों में काफी उत्साह है, लेकिन राज्य सरकार एक बार फिर यात्रियों को झटका दिया, अब हवाई यात्रा करने वालों को हवाई सफर अब थोड़ा और महंगा पड़ने वाला है, जी हां हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और हल्द्वानी से देहरादून हवाई सेवा के किराये में बढ़ोतरी की गई है। अब आपको हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के किराये में 265 तो हल्द्वानी से देहरादून के लिए 326 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। फ़िलहाल पिथौरागढ़ से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए राहत है। उनको अभी भी पुराना किराया ही चुकाना पड़ेगा।
आपको बता दें कि वर्तमान में पवनहंस कंपनी का छह सीटर हेलीकाप्टर सेवा प्रदान कर रहा है। यह देहरादून से सुबह 9 बजे उड़ान भरकर 1 घंटा 10 मिनट में हेलीकाप्टर हल्द्वानी पहुंचता है। यहां से पंतनगर के बाद पिथौरागढ़ की उड़ान भरता है। 9 अक्टूबर 2021 को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से हेलीकाप्टर सेवा शुरू की गई थी।
पवनहंस कंपनी के कुमाऊं अनुभाग अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि हेली सेवा का किराया राज्य सरकार तय करती है। हल्द्वानी, पंतनगर, पिथौरागढ़ व हल्द्वानी, पंतनगर व देहरादून का किराया बढ़ाया गया है। हेली सर्विस शुरू होने के बाद किराये में दूसरी बार वृद्धि हुई है।

हेलीकाप्टर का किराया :
देहरादून से हल्द्वानी व पंतनगर किराया पहले 5967 रूपए था जो अब बढ़कर 6293 रूपए हो गया है, तो वहीं हल्द्वानी से पंतनगर व पिथौरागढ़ का किराया पहले 4856 था जब अब 5121 रूपए हो गया है जबकि देहरादून से पिथौरागढ़ का किराया पहले 7999 था जो अभी भी 7999 है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments