Thursday, November 28, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : राज्य में 21 सितंबर से खुलेंगे प्राथमिक विद्यालय

खास खबर : राज्य में 21 सितंबर से खुलेंगे प्राथमिक विद्यालय

देहरादून, प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण बहुत कम स्थिति में है, ऐसे में सरकार कोरोना काल में प्रदेश में पहली बार कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यालय खोलने जा रहे है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद ये फैसला लिया है। जिसके तहत अब 21 सितंबर से राज्य में प्राथमिक विद्यालय खोले जायेंगे | कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से स्कूल बंद चल रहे थे। उत्तराखंड सरकार ने दो अगस्त से नौवीं से 12वीं, जबकि 16 अगस्त से छठी से आठवीं कक्षाओं को शुरू कर चुकी है। स्कूल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के भी आदेश जारी किए गए। बिना मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग के किसी भी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाना है।

स्कूल में स्कूलों में साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जा रही है। वहीं, छात्रों के बीच आवश्यक शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए थे। अब सरकार ने राज्य में प्राथमिक विद्यालय (कक्षा एक से पांच) को 21 सितम्बर से खोलने को लेकर भी फैसला ले लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments