देहरादून, कोरोना महामारी के चलते शिक्षण संस्थायें बंद चल रही हैं, लेकिन उत्तराखण्ड़ में लगातार अभिभावकों की शिकायतें आ रही है कि कई स्कूल प्रबंधन मनमानी के रहे है और अभिभावकों से फीस मांग रहे है। जिस पर अब सरकार ने लगाम लगते हुए आदेश जारी किया है। जिसको ना मानने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उत्तराखण्ड़ शासन के विद्यालय शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडे ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मात्र ऑनलाइन और अन्य संचार माध्यमों से शिक्षण कराने वाले निजी विद्यालयों को विद्यालय बंद रहने की अवधि में मात्र शिक्षण शुल्क देने की अनुमति होगी। अन्य किसी प्रकार की शुल्क अभिभावकों से नहीं लिया जाएगा।
ऑनलाइन और अन्य संचार माध्यमों से शिक्षण का लाभ लेने के बावजूद भी शुल्क देने में असमर्थ अभिभावक उल्लेख करते हुए संबंधित विद्यालय को प्रधानाचार्य प्रबंधन और समिति से शुल्क जमा करने हेतु अतिरिक्त समय का अनुरोध कर सकते हैं। किसी भी स्थिति में छात्रों को शुल्क जमा करने के लिए हुए विलंब के कारण स्कूल से बाहर नहीं किया जाएगा। ऐसा करने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Recent Comments