Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowखास खबर : नगर निकाय चुनाव छह महीने के लिए टले, नगर...

खास खबर : नगर निकाय चुनाव छह महीने के लिए टले, नगर निकायों में तैनात होगे प्रशासक

देहरादून, प्रदेश की तमाम नगर निकायों में प्रशासकों की तैनाती होगी, सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है। इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि अभी तक वोटर लिस्ट तैयार नहीं हो पाई है। इसके साथ ही सरकार के इस फैसले की पीछे ओबीसी आयोग को लेकर आई एक रिपोर्ट को भी बड़ी वजह बताया जा रहा है।
सरकार की ओर से प्रदेश के सभी 84 नगर निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए शहरी विकास निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है, जिस पर शासन जल्दी निर्णय ले सकता है। 2 दिसंबर से या नए बोर्ड के गठन तक यह प्रशासक नियुक्त होंगे। शहरी विकास निदेशालय के मुताबिक वर्ष 2018 में निर्वाचित 84 नगर निकायों, नए निकाय के गठन के बाद जो संख्या बड़ी है. उनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2023 को पूरा हो रहा है।

निकायों में तैनात होंगे प्रशासक :

निदेशालय ने निकायों का परिसीमन राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा था जिसके तहत मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया चल रही है। फरवरी में पहले सप्ताह में आयोग अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करेगा। उधर अकाल सदस्य समर्पित आयोग की ओर से निकायों में ओबीसी सर्वेक्षण होना है। जिसकी रिपोर्ट अभी तक सरकार को प्राप्त नहीं हो पाई है।
इस आधार पर निदेशालय ने अप नगर पालिका व नगर निगम अधिनियम उत्तराखंड में यथा प्रवृत्त के निकायों में प्रशासक तैनात करने की सिफारिश की है। यह प्रशासक दम या उनके स्तर के नामित अधिकारी होंगे जो एसडीएम से नीचे का ना हो अपरिदेशक अशोक पांडे की ओर से इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments