Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : एमकेपी की प्रबंधन कमेटी अवैध घोषित, प्रशासक तैनात

खास खबर : एमकेपी की प्रबंधन कमेटी अवैध घोषित, प्रशासक तैनात

“लम्बे समय से चल रहा था कॉलेज प्रबंधन में विवाद”

देहरादून, राज्य के सबसे पुराने शैक्षिणक संस्थानों में शुमार एमकेपी पीजी कॉलेज देहरादून की प्रबंधन कमेटी को अवैध मानते हुये राज्य सरकार ने प्रशासक तैनात कर दिया गया है। इस संबंध में सोमवार को उच्च शिक्षा सचिव ने आदेश जारी कर देहरादून की जिलाधिकारी को प्रशासक नियुक्ति किया है।

गौरतलब हो कि देहरादून स्थित एमकेपी पीजी कॉलेज के प्रबंधन कमेटी का वर्ष 2020 से विवाद चला आ रहा था। जिसका संज्ञान लेते हुये राज्य सरकार ने सभी पहलुओं पर विचार कर आखिरकार जिलाधिकारी को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया है। वर्तमान में यह महाविद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्र विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। लिहाजा सरकार ने प्रशासक को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के वायलॉज में निहित सभी अधिकारों को प्रयोग करने की छूट दी है।
इस संबंध में उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि लम्बे समय से विवाद के चलते कॉलेज के कई कार्य प्रभावित हो रहे थे। जिसके मध्यनजर नई प्रबंधन समिति के गठन तक जिलाधिकारी देहरादून को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है ताकि महाविद्यालय के सभी कार्य सुचारू रूप से चलते रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments