Monday, November 25, 2024
HomeNationalखास खबर : जेईई एडवांस का रिजल्ट हुआ जारी, 1 लाख 60...

खास खबर : जेईई एडवांस का रिजल्ट हुआ जारी, 1 लाख 60 हजार 38 उम्मीदवारों ने कराया था अपना पंजीकरण

‘देश के 23 संस्थानों में कुल 16 हजार 598 सीटों पर दाखिल होगा’

नई दिल्ली, भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, IIT Bombay ने 11 सितंबर 2022 को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस एग्जाम को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार आईआईटी कॉलेजों में बी.ई / बी.टेक और अन्य तकनीकी कोर्स में एडमिशन के पात्र होंगे, रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है, अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इससे पहले 3 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी , यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 4 सितंबर तक का समय दिया गया था।

रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाता है। इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी। पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया गया था, जबकि पेपर 2 दोपहर 2 बजकर 30 मिनट बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित था।

परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 60 हजार 38 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। हालांकि परीक्षा में केवल 1 लाख 56 हजार 89 छात्र शामिल हुए थे। जेईई एडवांस परीक्षा देशभर के 577 शहरों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार राज्य व केंद्र सरकार के सर्वश्रेष्ठ आईआईटी कॉलेजों में बी.ई / बी.टेक व अन्य तकनीकी कोर्स में दाखिला लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। सीट मैट्रिक्स के मुताबिक 23 संस्थानों में कुल 16 हजार 598 सीटों पर दाखिल होगा, इसमें 1567 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। बता दें आईआईटी बॉम्बे में कुल 1,360 सीटें हैं, जबकि आईआईटी रुड़की में 1,353, आईआईटी खड़गपुर में 1,869, आईआईटी दिल्ली में 1,209, आईआईटी मद्रास में 1,133 सीटें हैं।

जारी शेड्यूल पर नजर डालें तो, आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से 12 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

पात्रता क्राइटीरिया :
– जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) के लिए उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2022 के लिए अर्हता प्राप्त करनी होगी।
– साथ ही, उम्मीदवारों को 2021 या 2022 में पहली बार कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल होना चाहिए। उम्मीदवारों ने मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित का भी अध्ययन किया हो।
– उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1996 को या उसके बाद होना चाहिए था। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आयु में पांच साल छूट दी गई है।
– एक उम्मीदवार लगातार दो सालों में अधिकतम दो बार जेईई (एडवांस्ड) एएटी का प्रयास कर सकता है।

5 रैंकर से मिलिए :
आर के शिशिर के बाद, पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल ने सीआरएल रैंक 2 अर्जित किया है। इसके बाद सीआरएल रैंक 4 पर वांगपल्ली साई सिद्धार्थ और सीआरएल रैंक 5 पर मयंक मोटवानी हैं।

40712 उम्मीदवारों ने किया क्वालीफाई :
इस साल, कुल मिलाकर 16,0038 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और 155538 दोनों पेपरों के लिए उपस्थित भी हुए थे, इनमें से 40712 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस परीक्षा 2022 में क्वालीफाई किया है।

कठिन पेपर से पास प्रतिशत में आई गिरावट :
2021 में 29.54 प्रतिशत की तुलना में जेईई एडवांस 2022 पास प्रतिशत 26.17 प्रतिशत रहा है। योग्यता अंक भी 2021 की तुलना में कम हुए हैं ताकि योग्य उम्मीदवारों का पूल प्रस्ताव पर कुल सीटों की संख्या से कम से कम दोगुना हो सके।

सामान्य वर्ग के न्यूनतम कुल अंक 55 :
सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम कुल अंक 55 रखे गए थे, इसके अलावा ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 50 अंक रखे गए थे। शेष श्रेणियों के लिए न्यूनतम कुल अंक 28 थे और प्रारंभिक पाठ्यक्रम में रैंक लिस्ट 14 रखी गई थी।

जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) एग्जाम 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे की ओर से शुरू हुई। सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट – jeeadv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

टॉपर्स के पसंदीदा कॉलेज और ब्रांच :
जेईई एडवांस परिणाम के बाद ज्यादातर टॉपर्स आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस लेना चाहते हैं। यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली और IIT कानपुर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के 1,000 रैंक धारकों में सबसे पसंदीदा कॉलेज रहे हैं, 2016 से 2020 तक परीक्षा के आंकड़ों के विश्लेषण से इस बारे में पता चलता है।

आर के शिशिर ने किया टॉप :

जेईई एडवांस की परीक्षा में आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर ने टॉप कर इतिहास रच दिया है। शिशिर ने 360 में से 314 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं आईआईटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा ने 360 में से 277 अंक प्राप्त किए हैं। बता दें हर बार से अच्छा इस बार जेईई एडवांस का रिजल्ट देखने को मिला है।

जेईई एडवांस की परीक्षा
बता दें जेईई मेंस की परीक्षा में सफल छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते थे, जिन्होंने जेईई मेन्स की परीक्षा में 250000 तक रैंक हासिल कर रखी थी। वहीं इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी अब बी.ई / बी.टेक के लिए आईआईटी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

सबसे पहले यहां उपलब्ध होगा रिजल्ट :
जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments