Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandखास खबर : कावड़ स्पेशल ट्रेन में बम की झूठी सूचना से...

खास खबर : कावड़ स्पेशल ट्रेन में बम की झूठी सूचना से मचा दिया हड़कंप, सूचना देने वाले युवक को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार, यात्रियों द्वारा विवाद होने पर की गई मारपीट का सबक सिखाने के लिए एक शराबी ने दिल्ली से चलकर हरिद्वार आ रही कावड़ स्पेशल ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना देकर हड़कंप मचा दिया, जीआरपी पुलिस को देर रात करीब डेढ़ बजे ट्रेन में बम होने की सूचना मिली इस पर तत्काल जीआरपी पुलिस ने डॉग स्क्वाड टीम ,बीडीएस टीम, एंबुलेंस एवम फायर ब्रिगेड की टीम के साथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुँचकर ट्रेन की सघन तलाशी ली जिस पर बम की सूचना निराधार झूठी निकली, पुलिस ने बम की झूठी सूचना देने वाले शराबी गाजियाबाद निवासी रिंकू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया । सूचना देने वाले ने ट्रेन में यात्रियों से झगड़ा होने के बाद सबक सिखाने के लिए 112 नंबर पर कॉल करके बम होने की सूचना दी थी ।

रात को करीब डेढ़ बजे दिल्ली से हरिद्वार पहुंचने वाली कावड़ स्पेशल ट्रेन से एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि ट्रेन में कुछ संदिग्ध लोग हैं और इनके पास बम है यह लोग ट्रेन में बम रख इसे उड़ाने की योजना बना रहे हैं कंट्रोल रूम को मिली इस सूचना के बाद जीआरपी पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया ट्रेन के पहुंचने से पहले ही एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह ,एएसपी अरुणा भारती थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज कुमार थानाध्यक्ष आरपीएफ बम निरोधक दस्ते ,डॉग स्क्वाड और फायर बिग्रेड की गाड़ियों के साथ पहुंच गए स्टेशन पहुच गए ,और जब ट्रेन के आते ही प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन को घेर तमाम कावड़ियों को ट्रेन से नीचे उतारा और पूरी ट्रेन की तलाशी ली, मगर तलाशी में कुछ नहीं मिला, इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर से ही ट्रेन से उतरे रिंकू वर्मा निवासी गाजियाबाद को भी धर दबोचा थाने लाकर पूछताछ करने नशे में धुत रिंकू ने बताया कि ट्रेन में उसकी साथ में ही बैठे कुछ लड़कों से कहासुनी हो गई थी जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी थी और उनको सबक सिखाने के लिए उसने ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना कंट्रोल रूम को दी ,एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह ने बताया कि कावड़ के दौरान ट्रेन में बम होने की सूचना खुद में एक बड़ी सूचना थी जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल ट्रेन के पहुंचते ही उसे गहनता से चेक कराया, लेकिन बम होने की सूचना फर्जी निकली शराब के नशे में धुत होकर कंट्रोल रूम को ऐसी फर्जी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाद में ट्रेन को रवाना कर दिया गया , आरोपी का मेडिकल करवा कर संबंधित धारायों में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

 

चौकी प्रभारी ने कावड़ियों को प्रसाद में वितरित की खीर, पीने पानी की भी की व्यवस्थाMay be an image of 4 people, people sitting, people standing and outdoors

ऋषिकेश, सावन के सोमवार के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती द्वारा चौकी ढालवाला पर कावड़ यात्रा के दौरान टिहरी जनपद सीमा मे शिव भक्तों के प्रवेश करने पर शिव भक्तों व कावड़ियों को खीर का प्रसाद खिलाकर उनका स्वागत किया गया। चौकी ढालवाला पर चौकी प्रभारी सचिन पुंडीर व सिपाहियों

द्वारा अपने ड्यूटी के साथ-साथ कावड़ियों के लिए खीर प्रसाद वितरित कर कावड़ियों की सेवा की गई। इसके साथ ही चौकी पर पानी का टैंक लगाकर आने जाने वाले कांवरियों के लिए शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई । टिहरी पुलिस के इस नेक कार्य के लिए शिव भक्तों ने टिहरी पुलिस का धन्यवाद किया ।

 

51वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट 22 का आगाज़May be an image of 12 people, people standing and outdoors

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में 51वीं के.वि.सं. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 के अंतर्गत फुटबॉल ( U-14) बालिका वर्ग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ | 25 से 29 जुलाई 2022 तक चलने वाली पाॅंच दिवसीय प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय संगठन के देहरादून, पटना, गुरुग्राम, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, जयपुर, तिनसुकिया एवं एर्नाकुलम कुल 9 संभागों की श्रेष्ठ टीम खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगी |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर, विधायक, देहरादून कैंट एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री अंजना थापा, U-20 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की सदस्या ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाई |
सर्वप्रथम स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चों ने हर्ष ध्वनि कर मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया | माम चन्द जी प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून की अगवानी में सुश्री मीनाक्षी जैन, उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
श्रीमती सविता कपूर, विधायक, देहरादून कैंट के साथ प्रतियोगिता स्थल पर ध्वजारोहण किया,
तदुपरांत बैंड की ओजस्वी धुन पर एन.सी.सी. कैडेट्स, स्काउट्स एवं गाइड्स तथा नौ संभागों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी. मार्च पास्ट के उपरांत सभी ने खेल शपथ लेकर नियमों के पालन का संकल्प लिया और खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की | तत्पश्चात सम्मानीया उपायुक्त ने मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया.डा़ सुकृति रैवानी, सहायक आयुक्त, के.वि. सं. देहरादून संभाग ने विशिष्ट अतिथि को शाॅल भेंट कर स्वागत किया | श्रीमती माला तिवारी, सहायक आयुक्त, के. वि. सं., देहरादून संभाग ने के. वि.सं. मुख्यालय से पधारे श्री बीनू अशोकन, राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के तकनीकी पर्यवेक्षक तथा श्री कैलाश जोशी, मुख्य रैफ़री को पौधा भेंटकर हरित स्वागत किया.
तदुपरांत प्राचार्य श्री माम चन्द, केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून ने पर्यवेक्षिका
श्रीमती मिक्की खुल्बे, प्राचार्या, के. वि. आई. आई. पी. देहरादून का हरित स्वागत किया |
आदरणीया उपायुक्त महोदया सुश्री मीनाक्षी जैन ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा सभी गणमान्य अतिथियों का अभिवादन तथा धन्यवाद किया. शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रोत्साहित किया |
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, योग आसनों एवं नृत्य के द्वारा मनमोहक आकर्षक प्रस्तुति से सभी को सम्मोहित कर दिया | मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती सविता कपूर ने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दीं |

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुश्री अंजना थापा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया, उपायुक्त महोदया ने स्मृति चिह्न भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का सम्मान किया |
प्राचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों, खेल विशेषज्ञों, विभिन्न संभागों से आए अनुरक्षकों तथा प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा सभी को सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दी |
खेल प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुग्राम एवं पटना संभाग के बीच मैच से हुई. माननीय मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, उपायुक्त महोदया तथा अन्य माननीय अतिथियों ने खेल स्थल पर दोनों समूहों को शुभकामनाएँ देकर मैच शुरु करने की अनुमति दी. दोनों समूहों के बीच संपन्न इस संघर्षपूर्ण मैच में गुरुग्राम संभाग ने 2- 0 से विजय प्राप्त की, दूसरा मैच जयपुर तथा दिल्ली संभाग के मध्य हुआ. इस मैच को दिल्ली संभाग ने 1-0 से जीता | मध्याह्न से पूर्व तीसरा मैच बैंगलुरु तथा एर्नाकुलम के बीच हुआ |

 

संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान को मीडिया सेंटर हल्द्वानी से किया गया सम्बद्धMay be an image of 1 person and text

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मीडिया सेंटर हल्द्वानी को अधिक प्रभावशाली एवं सक्षम बनाये जाने तथा कुमॉयू मण्डल के अन्तर्गत आने वाले समस्त जनपदों के ग्रामों तक राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सफल प्रचार-प्रसार एवं उन समस्त कार्यों को आम जन मानस तक मीडिया तंत्र के माध्यम से पहुंचाने हेतु संयुक्त निदेशक श्री के.एस. चौहान को अग्रिम आदेशों तक मीडिया सेंटर हल्द्वानी में सम्बद्ध किया गया है।
इस संबंध में विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री के. एस. चौहान पूर्व की भांति समय-समय पर माननीय मुख्यमंत्री के नई दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में उपस्थित रहते हुए मीडिया से समन्वय स्थापित करेंगे एवं राज्य सरकार के विकास कार्य योजनाओं को राष्ट्रीय मीडिया में भी प्रचार-प्रसार का कार्य सम्पादित करेंगे। संयुक्त निदेशक सूचना श्री के.एस. चौहान को कार्यालय महानिदेशक सूचना में आवंटित कार्यों को उप निदेशक सूचना श्री मनोज श्रीवास्तव को आवंटित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments