Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandखास खबर : सस्ते गल्ले की राशन दुकानें कोरोना कर्फ्यू में 14...

खास खबर : सस्ते गल्ले की राशन दुकानें कोरोना कर्फ्यू में 14 मई से 18 मई तक खुलेंगी

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संकट काल के बीच बड़ी खबर यह है कि मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी अधिकारियों सभी सचिवों, आयुक्त कुमाऊं व गढ़वाल व जिलाधिकारियों को निर्देश दिए, जिसके अन्तर्गत कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए कोविड-19 फ्यू के दौरान राशन के सस्ते गल्ले की दुकानों के संचालन के संबंध में आदेश जारी किए हैं इसके तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण को सरल बनाने के लिए राज्य की समस्त राशन के सस्ते गल्ले की दुकान है 14 मई से 18 मई तक सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक खुली रहेगी जबकि अन्य राशन की दुकानें कल यानी 14 मई को खोली जायेंगी |

 

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के क्रम में कोविड कर्फ्यू दौरान राज्य की समस्त पीडीएस राशन  के सस्ते गल्ले की दुकानें दिनांक 14 May 2021 से 18 May 2021 तक प्रातः 07:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक खुली रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने राशन (सस्ते गल्ले की दुकान) के बंद रहने से गरीब परिवारों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्य सचिव को सस्ते गल्ले की दुकानों के खुलने के दिन बढाने के निर्देश दिये थे।

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके अनुसार अब कोविड कर्फ्यू दौरान राज्य की समस्त पीडीएस राशन  के सस्ते गल्ले की दुकानें दिनांक 14 May 2021 से 18 May 2021 तक प्रातः 07:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक खुली रहेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments