Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowखास खबर : गढ़वाल यूनिवर्सिटी में सीबीआई का छापा, विवि प्रशासन में...

खास खबर : गढ़वाल यूनिवर्सिटी में सीबीआई का छापा, विवि प्रशासन में मचा हड़कंप

श्रीनगर, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में सीबीआई के छापे मारने की खबर है। श्रीनगर यह चर्चा आज सुबह 9 बजे से आमजन के बीच फैल गयी, इससे विवि प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

सीबीआई की चार सदस्यीय टीम छापेमारी में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सीबीआई ये कार्रवाई विवि में हुई गड़बड़ियों को लेकर कर रही हैं। सीबीआई के अधिकारियों द्वारा विवि एफिलिएशन से संबंधित दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला गया है।

गौरतलब हो कि एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी बीते कुछ समय से सुर्खियों में है। विवि पर नियमों कानूनों को ताक पर रखकर कई कॉलेजों को यूनिवर्सिटी की संबद्धता देने सहित कई गड़बड़ियों जैसे गम्भीर आरोप लगें है। विश्वविद्यालय के तत्कालीन लोकसेवक ने अपने ओएसडी और एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अन्य अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर कई निजी कॉलेजों की मौजूदा संबद्धता को जारी रखने के लिए अपने दिशा-निर्देशों के तहत नियमों का उल्लंघन किया। मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है। जिसपर कार्रवाई की जा रही है। सुबह से सीबीआई की टीम दस्तावेज खंगाल रही हैं।

बताया जा रहा है कि इससे पहले सीबीआई ने मामले में मुकदमा दर्ज कर बीती 9 जुलाई को भ्रष्टाचार के मामले में यूपी से लेकर उत्तराखंड तक ताबड़तोड़ 14 स्थानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर के पूर्व कुलपति समेत अन्य के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। देहरादून, श्रीनगर (उत्तराखंड) और नोएडा (यूपी) के 2014 से 2016 तक तत्कालीन विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा ओएसडी व अन्य लोगों के अलग-अलग बैंकों के तीन लॉकर भी खंगाले गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments