देहरादून, उत्तराखण्ड़ में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शासन में एक और बड़ी और खास नियुक्ति की है, जिसके अन्तर्गत आईएएस शत्रुघ्न सिंह अब मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी संभालेंगे।
मंगलवार को शत्रुघ्न सिंह ने अपने पद से था। वह 1983 बैच के आईएएस अधिकारी है और उन्हें प्रशासनिक कार्यो का काफी अनुभव है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघन सिंह आज 4 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय गढ़ी कैंट, देहरादून में अपना कार्यभार ग्रहण करेगे।
उनके इस्तीफे के अटकलों पर विराम लगाते हुए सीएम तीरथ ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी है।
सन् 2015 में शत्रुघ्न सिंह उत्तराखंड के मुख्य सचिव बने थे।उन्होंने राकेश शर्मा की जगह ली थी। केंद्र में भी उन्होंने लंबे समय तक कार्य किया, पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी के शासनकाल में बेहद महत्वपूर्ण अधिकारी के थे। बाद में उन्हें राज्य के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली।
नियुक्ति के 48 घण्टे के भीतर ही पद से हटाए गए मानसेरा
देहरादून, पत्रकार दिनेश मानसेरा को 17 मई को मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई थी, परंतु वरिष्ठ पत्रकारों का विरोध और दिनेश मानसेरा द्वारा किए गए अभद्र ट्वीट जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर निशाना बना रहे थे के बाद प्रदेश में हुई गहमा गहमी के मद्देनजर सरकार ने इस फैसले को बदलते हुए मानसेरा को पद से हटा दिया।
संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूर्व शासन आदेश को निरस्त करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है
Recent Comments