Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowखास खबर : आप ने जारी की 24 विधान सभा प्रत्याशियों की...

खास खबर : आप ने जारी की 24 विधान सभा प्रत्याशियों की पहली सूची

देहरादून, उत्तराखंड में राजनैतिक दलों की चुनावी बिसात बिछ गयी, आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनैतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट बनाने में लगे हैं, प्रत्याशियों की लिस्ट के मामले में आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट करी जारी कर बाजी मार ली | आप ने राज्य की विधानसभा सीट 70 मे से 24 सीटो के प्रत्याशीयो की घोषणा की है।
आप ने गंगोत्री से अजय कोठियाल तो घनसाली टिहरी से विजय शाह, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा और रानीपुर बीएचल से प्रशांत रॉय को मैदान में उतारा है | राज्य में पहलीबार चुनावरड़ रही आप के कारण इसबार विधानसभा चुनाव में तिकोणीय मुकाबला होने के आसार लग रहा है।

Image

Image

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments