Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandपेंशनरों के लिए लगेंगे विशेष कैंप

पेंशनरों के लिए लगेंगे विशेष कैंप

पौड़ी (आरएनएस) । प्रधान डाकघर पौड़ी द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से सभी विभागों के सेवानिवृत्त पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर विभिन्न डाकघरों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों के माध्यम से सेवानिवृत्त पेंशनरों के जीवन प्रमण पत्र बनाए जा रहे है। पौड़ी मंडल के डाक अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि पौड़ी मंडल द्वारा अभी तक इंडिया पेमेंट बैंक(आईपीपीबी) के माध्यम से सभी विभागों के सेवानिवृत्त पेंशनरों के 255 जीवनप्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। बताया कि पेंशनरों की सुविधा को लेकर श्रीनगर उपडाकघर में इस महीने तक व पौड़ी प्रधान डाकघर में 25 नवंबर तक विशेष कैंप लगाकर जीवन प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। बताया कि इसके अलावा सतपुली डाकघर में 20 नवंबर, कोटद्वार प्रधान डाकघर में 25 नवंबर व लैंसडौन प्रधान डाकघर में 28 नवंबर को विशेष कैंप लगाकर सेवानिवृत्त पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। उन्होंने सेवानिवृत्त पेंशनरों से इन कैंपों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments