Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandप्रदेश की 5वीं विधान सभा अध्यक्ष के लिये विधायक रितु खंडूरी ने...

प्रदेश की 5वीं विधान सभा अध्यक्ष के लिये विधायक रितु खंडूरी ने किया नामांकन

देहरादून, प्रदेश की 5वीं विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये आज बीजेपी से कोटद्वार विधायक रितु खंडूरी भूषण ने नामांकन किया, कोटद्वार विधानसभा से विधायक रितु खंडूरी भूषण ने उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में पहली महिला प्रत्याशी के रूप में विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन भरा। विधानसभा सचिव के कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की गई।बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए 24 एवं 25 मार्च नामांकन की तिथि रखी गई है जबकि 26 मार्च को सदन में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन किया जाएगा |

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मंत्रियों और विधायकों द्वारा रितु खंडूरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। नामांकन के दौरान प्रस्तावक में खजान दास, मुन्ना सिंह चौहान, सरिता आर्या, दुर्गेश लाल, चंदन राम दास, प्रमोद नैनवाल, सविता कपूर, उमेश शर्मा, विनोद कंडारी, महेश जीना, भरत चौधरी, भोपाल राम टम्टा, बिशन सिंह चुफाल, सतपाल महाराज, मदन कौशिक, कैलाश चंद्र गहतोडी मौजूद रहे। वहीं समर्थक में सुरेश गढ़िया, बृज भूषण गैरोला, राम सिंह केड़ा, शैला रानी, सुरेश चौहान, मोहन सिंह बिष्ट, शक्ति लाल, रेणु बिष्ट, शिव अरोड़ा, अनिल नौटियाल, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, दीवान सिंह बिष्ट शामिल रहे।

 

राज्यपाल से की कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिष्टाचार भेंटकैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद राज्यआंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि  | Jai Bharat

देहरादून, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) शिष्टाचार भेंट की| इस दौरान राज्यपाल ने प्रेमचंद अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री बनने पर अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी|
बुधवार को उत्तराखंड राज्य की पांचवी विधानसभा के मंत्रिमंडल में बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ लेने के पश्चात आज प्रेमचंद अग्रवाल राज्यपाल से मिले एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया| इस दौरान राज्यपाल एवं कैबिनेट मंत्री के बीच उत्तराखंड राज्य के परिदृश्य में विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई|

 

शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलन के शहीदों को कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलिकैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद राज्यआंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि  | Jai Bharat

देहरादून, उत्तराखंड राज्य की नव निर्वाचित सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज प्रेमचंद अग्रवाल ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन् करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की|
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप कार्य कर प्रदेश का विकास करेगी| श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है| श्री अग्रवाल ने कहा कि जो भी वायदे सरकार ने किए हैं उन पर तुरंत अमल कर पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments