Friday, January 10, 2025
HomeNationalलॉकडाउन में दामाद को बना लिया घर जमाई, साली को ही लेकर...

लॉकडाउन में दामाद को बना लिया घर जमाई, साली को ही लेकर भागा

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गाँव में काम बंद होने के कारण दामाद 2 महीने ससुराल में रहा। इस बीच, एक 17 वर्षीय साली और उसके बीच प्रेम संबंध हो गए। उनकी नजदीकी को देखकर पत्नी और सास को शक हुआ, लेकिन दामाद ने उन्हें यह कहकर चुप करा दिया कि वह उनकी छोटी बहन की तरह है।

दामाद 7 दिन पहले साली के साथ भाग गया था। पुलिस ने उसे 3 दिन पहले बरामद किया था। साली ने आज अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके कारण उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments