Wednesday, December 25, 2024
HomeTrending Nowसोमेश्वर पुलिस ने गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के...

सोमेश्वर पुलिस ने गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

अल्मोड़ा। गैस सिलेंडर भरवाने सोमेश्वर बाजार गई लापता युवती को सोमेश्वर पुलिस ने पास के ही लोध क्षेत्र से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। बीते बुधवार को सोमेश्वर निवासी एक व्यक्ति ने थाना सोमेश्वर में तहरीर दी कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री मंगलवार को गैस का सिलेंडर भरवाने हेतु बाजार आई हुई थी और घर नहीं लौटी तथा उसका नहीं चल पा रहा है। तहरीर के आधार पर थाना सोमेश्वर में तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गयी। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सोमेश्वर को गुमशुदा को शीघ्र तलाश करते हुए बरामद करने के निर्देश दिए गए। मामले में थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की थाना क्षेत्र में तलाश की गई। पूछताछ और जांच पड़ताल करने पर बृहस्पतिवार को गुमशुदा युवती को थाना क्षेत्र अंतर्गत लोध से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह, महिला उपनिरीक्षक मोनी टम्टा, हैड कांस्टेबल गोपाल गिरी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments