Tuesday, January 7, 2025
HomeNationalसिपाही ने फंदे से लटकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ बेहद...

सिपाही ने फंदे से लटकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ बेहद चौंकाने वाला खुलासा

बुलंदशहर में पुलिस आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक और सिपाही ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली है। खुर्जा देहात थाने में तैनात सिपाही ने क्षेत्र के राज होटल में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है। एसएसपी समेत आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

महिला सिपाही के उत्पीड़न से तंग आकर सिपाही ने आत्महत्या की है। मौके से मिले सुसाइड नोट से इसका खुलासा हुआ है। महिला सिपाही जनपद में ही डायल 112 पर तैनात है।

वहीं इससे पहले बुलंदशहर में ही एक महिला दारोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभी तक आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। अनूपशहर कोतवाली में तैनात एक महिला दारोगा ने शुक्रवार रात पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। मूल रूप से शामली जनपद के रहने वाली महिला दारोगा अनूपशहर कोतवाली में करीब ढाई वर्ष से तैनात थीं।

कोतवाली क्षेत्र में वह किराए पर कमरा लेकर रह रही थीं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जानकारी के अनुसार मूल रूप से शामली जनपद के गांव भैंसवाल निवासी 32 वर्षीय आरजू पवार बीते ढाई वर्ष से अनूपशहर कोतवाली में बतौर उप निरीक्षक तैनात थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments